अन्य

कांडली में प्रधानमंत्री के हाथों कौशल विकास केंद्र का ऑनलाइन शुभारंभ

सांसद डॉ.अनिल बोंडे की विशेष उपस्थिति

अमरावती/दि.20– राज्य के कौशल विकास उद्योजकता व नाविन्यता विभाग द्वारा आयोजित प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन समारोह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ऑनलाइन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति के रूप में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, मंत्री मंगलप्रभात लोढा सहित विविध अधिकारी व कर्मचारी मुंबई से सहभागी हुए थे तथा कांडली में हुए कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने प्रमुखता से उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संबोधन सुना. कांडली में प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन समारोह गुरुवार को शाम 5 बजे आयोजित किया गया था. इस केंद्र का उद्घाटन ऑनलाइन प्रणाली द्वारा पीएम मोदी, सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस व पवार तथा कांडली के कार्यक्रम में सांसद डॉ.अनिल बोंडे सहभागी हुए.

* कौशलपूर्ण युवाओं का निर्माण करना प्रधानमंत्री का सपना
गांव में काम करने के लिए नहीं तो दुनिया में कहीं भी काम करने के लिए उत्तम कौशल लगता है. इस बात को ध्यान रखते हुए 40 लाख युवक तैयार कर कौशलपूर्ण व सक्षम युवक तैयार कर उनका भविष्य बदलने का प्रधानमंत्री मोदी का सपना है, ऐसा सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने कहा. भविष्य में आनेवाली चुनौतियों के लिए हमने तैयार रहा चाहित, ऐसा डॉ.बोंडे ने कहा.

Related Articles

Back to top button