अन्य

समस्या निवारण सभा संपन्न

धारणी/दि.8– मेलघाट क्षेत्र की अंगणवाडी सेविका और सहायिका की विभिन्न समस्याओं के निवारणार्थ सभा का आयोजन किया गया था. सभी समस्याएं सुनने के बाद आवश्यक सभी सहयोग करने और मांगे शासनस्तर पर पहुंचाने का आश्वासन मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने दिया.

विधायक राजकुमार पटेल ने कहा कि अंगणवाडी सेविका और सहायिका अपने देश का भविष्य बनाने का महत्वपूर्ण कार्य करती है. इन बहनों की न्यायोचित मांगों व समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना आवश्यक है . इस निमित्त मेलघाट क्षेत्र की अंगणवाडी सेविका और सहायिका की समस्याओं के निवारणार्थ सभा का आयोजन किया था. इस अवसर पर सभा में सभी अंगणवाडी सेविका व सहायिका की समस्याओं की जानकारी ली गई और आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. उसी तरह मांग शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया.

Back to top button