* राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई निधि
धारणी/दि.14-अमरावती जिले में रोगायो के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों को विगत दो महिने से उनके काम का वेतन नहीं मिला था. मेलघाट में रोगायो के काम बडे पैमाने पर शुरु रहने से कई मजदूरों की आजीविका मजदूरी पर चलती है. दो माह से काम का मुआवजा नहीं मिलने से उन्हें कई समस्या का सामना करना पड रहा था.
मजदूरों की समस्या को देखते हुए मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का दो माह से लंबित वेतन अदा करने निधि उपलब्ध कराने की मांग की थी. दो माह से लंबित 21.35 करोड रुपए मजदूरी की रकम देने के लिए राज्य सरकार की ओर से उधार तत्वपर निधि देने की मांग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर की थी. विधायक पटेल के प्रयासों को सफलता मिली है. राज्य सरकार ने निधि उपलब्ध करने से मजदूरों को लंबित वेतन अदा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.
आदिवासी समाज बंधुओं का महत्वपूर्ण त्योहार होली है. अधिकांश आदिवासी पुरुष व महिलाएं मनरेगा के तहत मजदूरी करते है. होली से पूर्व सभी मजूदरों को उनका मेहनताना दिया जाएगा.