अन्य

व्यक्तिगत लाभ योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ दें

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर के निर्देश

* पोकरा योजना के ब्राह्मणवाडा भगत में कृषि औजार बैंक का शुभारंभ
अमरावती/ दि.16 – नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना में व्यक्तिगत लाभ के लिए एक से बढकर एक उपक्रम का नियोजन है. उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान बांधवों को मिले, ऐसे निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने आज ब्राह्मणवाडा में दिये.
ब्राह्मणवाडा क्षेत्र में विश्व बैंक व राज्य शासन के संयुक्त रुप से नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रोजेक्ट में खेती उपयोगी सामग्री वितरण युवा किसान बचत समूह व कृष्णाई महिला स्वयं सहायता समूह के औजार बैंक का शुभारंभ पालकमंत्री के हस्ते किया गया इस समय वे बोल रही थी. जिप पूर्व उपाध्यक्ष विठ्ठलराव चव्हाण,उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपुत, जिला कृषि अधिक्षक अधिकारी
* जब पालकमंत्री ने चलाया टैंक्टर…
योजना व्दारा किसान भाईयों को टैक्टर उपलब्ध कराये गए. इसकी पहली टेस्ट ड्राइव पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने स्वयं टैक्टर चलाकर की. टैक्टर का स्टेअरिंग हाथ में पकडकर पालकमंत्री ने औजार बैंक के प्रांगण में टैक्टर चलाया. कृषि क्षेत्र में जरुरी तकनीकी ज्ञान, अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराकर देने के लिए महाविकास आघाडी सरकार कटीबध्द है, ऐसी गारंटी पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने दी.

सावर्डी वनक्षेत्र में साकार होगा ऑक्सीजन पार्क
सावर्डी वनक्षेत्र में ऑक्सीजन पार्क निर्माण के लिए उद्यान रचना, वृक्षारोपण, जरुरी निधि आदि सविस्तार जानकारी पेश करे और काम को गति दे. यह काम तेजी से पूरे होना जरुरी है. हर 15 दिन में काम के प्रगति की समीक्षा ली जाएगी, ऐसे निर्देश पालकमंत्री ने दिये. नांदगांव पेठ के समीप वनवाटीका, वनक्षेत्र सावर्डी प्राकृतिक अभ्यासिका क्षेत्र में ऑक्सीजन पार्क निर्माण किया जाएगा. उस स्थान का पालकमंत्री ने मुआयना किया. इस समय वे बोल रही थी. इस समय उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपुत, वनपरिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

पालकमंत्री के हस्ते विभिन्न विकास कामों का भूमि पूजन
जिले के मूलभुत सुविधा व विकास कामों के लिए निधि कमी नहीं पडने देंगे. ऐसी गारंटी पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दी. मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना व मूलभुत सुविधा योजना अंतर्गत विकास काम अंतोरा में ग्राम सडक योजना से 2 करोड 20 लाख निधि से अंतोरा से ब्राह्मणवाडा रास्ते व पुल का निर्माण कार्य, शेवती में 5 लाख रुपए की निधि से हनुमान मंदिर के पास सभा मंडप का भूमिपूजन व रास्ता काँक्रिटीकरण का लोकार्पण पालकमंत्री के हस्ते किया गया इस समय वे बोल रही थी. इस समय पूर्व जिप उपाध्यक्ष विठ्ठलराव चव्हाण, उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपुत, ग्रामपंचायत के पदाधिकारी, नागरिक आदि बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button