अन्य

बोंडार के बौद्ध युवक की हत्याकांड का निषेध

आंबेडकरवादी बहुजन पैंथर सेना की कार्रवाई की मांग

अमरावती / दि. 20– नांदेड जिला अंतर्गत आने वाले बोंडार हवेली गांव का बौद्ध युवक अक्षय भालेराव ने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती अपने गांव में मनाई. इस बात का जातीवादी बदला लेने के उद्देश्य से बोंडार हवेली गांव के जातीवादी समाजकंटकों ने मिलकर नियोजित षडयंत्र रचकर युवक अक्षय भालेराव की 1 जून को हत्या कर दी. इस हत्याकांड के घटना का आंबेडकरवादी बहुजन पँथर सेना ने निषेध व्यक्त किया है, तथा हत्याकांड के सभी आरोपियों को न्यायव्यवस्था ने फांसी की सजा देने की मांग संगठन के संस्थापक अध्यक्ष दादासाहेब खडसे ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किए ज्ञापन में की है. ज्ञापन देते समय पूज्य भंते डॉ. संघपाल जीवक थेरो, आंबेडकरवादी बहुजन पँथर सेना के वरिष्ठ नेता तथा आंबेडकरी विचारक विशुद्धानंद जवंजाल, रवींद्र इंगले,राजू चौथमल, नवलकिशोर शिरसाट, मनोज ढवले,आनंदराव हिवराले, नंदकिशोर पाटील, उमा जवंजाल उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button