5 हजार लोगों को घर, 150 बच्चियों की शादी का वादा
मुस्लिम लीग के उम्मीदवार हाजी इरफान का प्रचार दौरा
* निर्वाचन क्षेत्र में मिल रहा उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.13– अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से मुस्लिम लीग से चुनाव लड रहे हाजी इरफान खान ने निर्वाचन क्षेत्र में अपना प्रचार दौरा शुरू कर दिया है. जिसमें उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में नागरिकों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. कल मंगलवार को उन्होंने नैशनल मॉल मुख्य प्रचार कार्यालय से चुनाव प्रचार पदयात्रा की शुरूआत की और वे शाम 7 बजे जमील कॉलोनी, छाया नगर होते हुए कमेला ग्राऊंड पहुंचे और यहां उन्होंने कॉर्नर मीटिंग को संबोधित करते हुए जीत कर आने के बाद 5 हजार लोगों को सरकारी जमीन पर घर बनाकर देने तथा 150 गरीब बच्चियों की शादी करवाने का वादा हाजी इरफान ने किया. इस अवसर पर सैकडों की तादाद में नागरिक उपस्थित थे.
उसके पश्चात वे सुफियान नगर पहुंचे यहां रात 8.30 से 10 बजे तक प्रचार पदयात्रा करने के बाद सभा को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि वे चुनकर आने के बाद 100 बेड का दवाखाना, मुस्लिम क्षेत्र में ब्लड बैंक स्थापित करने के साथ जरुरतमंद 3 हजार महिलाओं को सिलाई मशीन देंगे तथा 5 हजार जरुतमंदो को स्वयं मकान बनाने ुके लिए जगह खरीदकर देंगे. इतना ही नहीं वे 150 गरीब बच्चीयों की शादी भी करवाएंगे साथ ही रमजान माह में जरुरतमंदो को आवश्यक सामाग्रीयों का भी वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर मुफ्ती अहसान ने उपस्थितों से कहा कि वे अपने वोट की अहमियत समझे. हाजी इरफान समाज के हर वर्ग के उम्मीदवार है और सभी सियासी पार्टियों के लोगों के बीच काफी मशहुर उम्मीदवार बन चुके है. ऐसे उम्मीदवार को जनता ने वोट देना चाहिए. मुस्लिम भाई अपने वोट की ताकत को समझे. ऐसा उन्होंने सभा के दौरान कहा. उसके पश्चात चुनाव को लेकर चर्चा भी की गई. कॉर्नर मीटिंग का आयोजन शाहिद भाई मेकनिकल व चुनावी सभा का आयोजन सादिक भाई गाडीवाले व्दारा किया गया था. इस अवसर पर शेख भूरू, शेख वाहिद तौसीफ भाई, हमीद भाई, इमरान भाई , कालू भाई, सलीम भाई चादर वाले, सादिक भाई मिस्त्री, मुश्ताक भाई, अफसर भाई, सलीम भाई लेबर, जाहिर भाई मिस्त्री, फिरोज़ भाई, इमरान अशरफी, सैयद अफसर अली, करी सैयद साजिद , हाफिज अब्दुल कलाम, हाफिफज ताहिर, हाफिज रेहान, मुफ्ती जुनैद रजा, नदीम अहमद, फहीम अहमद, अब्दुल रफीक, अब्दुल नाजिम, सलाउद्दीन खान, शेख हमीद, मो रिज़वान, अब्दुल मतीन , इरशाद पठान, मो मतीन, जफर बेग, इलियास खान, शेख कलीम, शोएब खान, मो नावेद, इलियास पठान, मो शरीक, डेनियल, शेख अमीन, फारूक अहमद, इरशाद भाई वेल्डिंग, शोएब पहलवान, शेख नाजिम भाई वेल्डिंग, हाफिज सईद, हाफिज अजमत, हाफिज असलम, मौलवी इलियास, शेख वाजिद, अब्दुल राजिक, मो. खालिद टिक्की, परवेज भाई, राजा ठेकेदार, शहीद रिदा, बबलू भाई, शहाबुद्दीन खान, अब्दुल राजिक, मो इकबाल, अहमद शाह, मो तौसीफ, अनीस शाह, अनस भाई, तौसीफफ खान, काशिफ खान, नदीम इकबाल, सोनू भाई, आदिम इकबाल, आसिफ चाचा, शेख वसीम, शेख मोहसिन, शेख सलीम, रिजवान पेंटर, शेख साजिद .शेख नाफिज भाई, आरिफ भाई, शोबु भाई, शाहिद नवाब सहित बडी संख्या में नागरि मौजूद थे.