अन्य

प्रगती पॅनल सत्ता में आने पर धामणगांव शाखा का प्रस्ताव भेजा जाएगा

पॅनल प्रमुख गोपालदास राउत का प्रतिपादन

धामणगांव रेल्वे/ दि.9 – जिप शिक्षक बैंक पर प्रगती पॅनल की सत्ता आने पर धामणगांव रेल्वे वासियों का प्राथमिकता के साथ विचार कर यहां बैंक की शाखा के लिए प्रस्ताव भिजवाया जाएगा. ऐसा प्रतिपादन प्रगती पॅनल प्रमुख गोपालदास राउत ने व्यक्त किया. वे मंगलवार को धामणगांव रेल्वे स्थित हिरीबाई नंदलाल लोया मंगल कार्यालय में आयोजित तहसील के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचरियों के सत्कार समारोह में बोल रहे थे.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता प्रमोद भबुतकर ने की. इस अवसर पर प्रगती पॅनल के प्रमुख गोपालदास राउत, मुख्य समन्वयक सुरेंद्र मेटे, स्वाभिमानी मित्र परिवार के अध्यक्ष रामदास कडू, कास्ट्राइब शिक्षक संगठना जिलाध्यक्ष राजेश गाडे, शिक्षक समिति महासचिव तथा प्रगती पॅनल के उम्मीदवार संभाजी रेवाले, शिक्षक समिति प्रदेश प्रसिद्धि प्रमख तथा उम्मीदवार राजेश सावरकर, जिला परिषद कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष पंकज गुल्हाने, शिक्षक समिति महिला प्रकोष्ट जिला अध्यक्षा सरिता काठोडे, राकां वानखडे, अरविंद बनसोड, पंकज गोरले.
जिप कर्मचारी यूनियन उपाध्यक्ष हेमंत यावले, बी.जी. वसूकर, संजय राठी, भावना ठाकरे, विजय जिरापुरे, प्रफुल्ल शेंडे, अजयानंद पवार, राजेंद्र गावंडे, मो. शोएब अंजुम अहमद, मो. नाजिम अब्दुल गफ्फार, कैलाश कडू, छगन चौधरी, उमेश उर्फ उत्तम चुनीकीकर, नितिन अविनाशे, तुलसीदास धांडे, राजेश गाडे, विजय उर्फ गिरीश कोठाले, सुनील बोकाटे, संगीता तडस, योगिराज मोहोड, वसंत वासनिक सहित प्रगती पॅनल के उम्मीदवार व सहभागी संगठनाओं के पदाधिकारी तथा सहसील के शिक्षक, मतदार बडी संख्या में उपस्थित थे.
प्रगती पॅनल प्रमुख गोपालदास राउत ने आगे कहा कि, काम में हम कभी भी कम नहीं पडे. बैंक के विकास के लिए कार्य किए, जिससे बैंक के विकास का आलेख निरंतर बढ रहा हैं. डिविडंड वितरण का मार्ग जल्द ही प्रशस्त होगा इसमें कोई शंका नहीं. पदाधिकारियों को आश्वासनों की खैरात बांटी जा रही हैं. मात्र यह आश्वासन नियमों की दहलिज में रहकर पूर्ण नहीं किए जा सकते ऐसा कहते हुए उन्होंन रिजर्व बैंक ऑफ इंंडिया के नियमों का स्मरण करवाया. कार्यक्रम का संचालन कु. सुपटकर व भबुतकर ने किया तथा प्रास्ताविक योगिराज मोहोड ने रखा व आभार वसंत वासनिक ने माना.

Related Articles

Back to top button