अन्य

आईटक की ओर से आंगनवाडी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

अमरावती/दि.16– महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी बालवाडी युनियन आईटक की ओर विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार 15 दिसंबर को एकात्मिक बाल विकास कार्यालय अमरावती में एक दिवसीय धरना आंदोलन जिलाध्यक्ष महेश जाधव व तहसील अध्यक्ष माया पिसालकर के नेतृत्व में किया गया.
तहसील के 100 प्रतिशत सेविका, मदतनीस आंदोलन में शामिल हुए थे. सरकार के विरुध्द नारेबाजी इस समय आशा वर्करों व्दारा की गई. साथ ही विभिन्न मांगो का निवेदन बालविकास प्रकल्प अधिकारी को सौंपा गया. आंगनवाडी सेविका व्दारा सरकारी कर्मचारी का देने, ग्रैज्युटी पेंशन न्यायालय के आदेश का पालन करने जैसी अनेक मांगो को निवेदन में रखा गया. इस समय माया पिसालकर, चंदा गायकवाड, सुशीला भस्मे, सुनिता गोमकाडे, मालती देशमुख, रेखा वाघ, शालिनी उकर्डे, देवघरात थोरात, संगीता नितनवारे, सुनीता जवंजाल, उज्जवला रामटेके, जयश्री सावरकर, दिपाली हजारे, रंजना सुंदरकर, मोनाली देशमुख, नीता भांडे, मीरा कडु आदि सहित आंगनवाडी-बालवाडी की अनेक कर्मचारी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button