अमरावती/दि.17– जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव पूर्व तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. अब सिर्फ चुनाव यंत्रणा मतदान केन्द्र पर लक्ष्य केन्द्रित रखें. मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए आनेवाले मतदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाए. ऐसे निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने आज संबंधित अधिकारी को दिए. जिलाधिकारी कार्यालय में चुनाव की समीक्षा किए जाने बैठक का आयोजन किया गया था.
इस समय अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे सहित सभी चुनाव निर्णय अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे. ऑनलाइन बैठक में जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा कि चुनाव के लिए ठहराए गये सभी मतदान केन्द्रों की जांच की जाए व परिसर को स्वच्छ रखा जाए. धूप से बचने के लिए शेड, पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छतागृह आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. जिससे नागरिकों को मतदान करना सहज होगा.्
नागरिकों को मतदान की जानकारी दी जाए, वोटर स्लीप का वितरण किया जाए. अब भी कुछ भागों में वोटर स्लीप वितरण का प्रमाण कम है. दो दिनोें में वोटर स्लीप का वितरण किया जाए. मतों की गिनती में पोस्टल बैलेट की गिनती सावधानी के साथ की जाए. इस काम के लिए स्वतंत्र मानव संसाधान की व्यवस्था की गई है. इस प्रकार के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने अधिकारियों को दिए.