अन्य

दापोरी की विद्युत वाहिनी स्थलांतरित करने निधि उपलब्ध करवायें : रुपेश वालके

महावितरण कंपनी, जिला नियोजन समिति का दुर्लक्ष

मोर्शी दि.10 – दापोरी के संत लालदासबाबा संस्था के सभा मंडप के ऊपर से गई 11 केवि उच्चदाब वाहिनी हजारों नागरिकों एवं भक्तों के लिए धोखादायक साबित हुई है. दापोरी के सभामंडप में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही विवाह समारोह मेें भाविकों व नागरिकों की बड़े पैमाने पर भीड़ रहने से इस उच्च दाब वाहिनी पर स्पार्किंग होने का प्रकार हमेशा ही होता है. जिसके चलते नागरिकों व भाविकों की सुरक्षा की दृष्टि से सभा मंडप पर से गई 11 केवी उच्चदाब वाहिनी तुरंत स्थलांतरित करने की मांग ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके ने महावितरण के कार्यकारी अभियंता को निवेदन सौंपकर की है.
दापोरी में भाविकों के श्रद्धास्थान संत लालदासबाबा संस्था को जिला नियोजन समिति द्वारा क वर्ग पर्यटन दर्जा, क तीर्थक्षेत्र दर्जा मिलने के साथ ही महाराष्ट्र के हजारों श्रद्धालु यहां दर्शनार्थ आते हैं. लेकिन संत लालदासबाबा सभागृह के ऊपर से गई उच्चदाब वाहिनी भाविकों के लिए धोखादायक साबित हो रही है. जिसके चलते विद्युत लाईन का खंभा स्थलांतरित करने की मांग बीते अनेक वर्षों से की गई है. इस गंभीर प्रकार की ओर महावितरण कंपनी व जिला नियोजन समिति द्वारा दुर्लक्ष किए जाने से किसी की भी जान को धोखा निर्माण हुआ है.

Related Articles

Back to top button