अमरावती- दि.19 नांदगांव खंडेश्वर के पारधी समाज के घुमंतुको को पारधी पैकेज के अंतर्गत पात्र रहने के बाद भी घरकुल देने में देरी की जा रही है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए घरकुल योजना का लाभ दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर घुमंतुओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, पारधी पैकेज अंतर्गत 80 घरकुल का प्रस्ताव नगर पंचायत कार्यालय की ओर से एकात्मिक आदिवासी प्रोजेक्ट अधिकारी धारणी को भिजवाया गया था. इसमें 51 लाभार्थियों को घरकुल का अनुदान मिला है. कुछ लाभार्थी अपात्र घोषित किये गए. बकाया घरकुल का प्रस्ताव भेजकर चार से पांच माह का समय बीत चुका. इसके बाद भी किसी तरह की हलचल नहीं हुई. काफी समय बीतते जा रहा है. एकात्मिक आदिवासी प्रोजेक्ट अधिकारी को आदेश देकर तत्काल घरकुल योजना का लाभ दिलाए, ऐसी मांग करते समय अजय पवार, किसन भोसले, नितुन भोसले, सुखराम पवार, ललेभा पवार, नेभिसा पवार, येथे पवार, राजेश भोसले, धमन पवार, संतोष भोसले, प्रवीण पवार, राजेश रविंद्र भोसले, गणपत पवार, संगेश भोसले, जैतुन भोसले समेत अन्य समाजबांधव उपस्थित थे.