पब संचालकों की पुलिस आयुक्तालय में हुई पेशी
पब के नाम पर डान्स बार नहीं चलाने को लेकर जारी हुए निर्देश
अमरावती /दि.27– विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर में कुछ पब टाइप जगहों पर डान्स बार जैसी गतिविधियां चलने की शिकायत मिलने पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने उन सभी कथित पब संचालकों को अपने सामने पेश होने हेतु कहा. साथ ही उन्हेेंं स्पष्ट निर्देश जारी किए कि, शहर में पब संस्कृति की आड लेकर डान्स बार जैसी कोई गतिविधि चलाने को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी स्थान पर हुक्का पार्लर को भी नहीं चलने दिया जाएगा. इसके अलावा सीपी रेड्डी ने अपने सामने पेश हुए 4 लोगों से यह भी कहा कि, उन्हें जिस व्यवसाय के लिए अनुमति मिली है, वे उसी व्यवसाय को नियमानुसार करें तथा निर्धारित समय तक ही अपने व्यवसाय को खुला रखे. यदि निर्धारित समय का उल्लंघन होता है, तो पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने यह भी बताया कि, उन्होंने एक्साइज विभाग को शहर में चलने वाले सभी बार, रेस्टारेंट व पब जैसे प्रतिष्ठानों की पुलिस पथक के साथ मिलकर जांच पडताल करने हेतु निर्देश दिया है. ऐसे में अब पुलिस एवं एक्साइज विभाग के संयुक्त पथक द्वारा ऐसे सभी स्थानों की जांच पडताल की जाएगी और यदि इस जांच पडताल के दौरान किसी भी तरह की शिकायत को सही पाया गया अथवा नियमों के उल्लंघन को लेकर किसी भी तरह की कोई गडबडी पायी गई, तो संबंधितों के खिलाफ पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई की जाएगी.