अन्य

पीड्ब्ल्यूडी ने मतदान प्रतिशत बढाने चलाए विभिन्न उपक्रम

दिव्यांगो को दी विशेष सुविधा

अमरावती/दि.21– पूरे जिले में पीडब्ल्यूडी व्दारा मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए प्रचार प्रसिध्दी सहित विविध उपक्रम चलाए गए थे. इसी के साथ दिव्यांगों के मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा नोडल अधिकारी ज्ञानबा पुंड के मार्गदर्शन में दिव्यांगों का मतदान 100 फिसदी हो इसके लिए अमरावती जिले के आठोें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नये-नये उपक्रम के रुप में प्रत्यक्ष मतदान के दिन दिव्यांग संस्था कार्यरत 423 मुख्याध्यापक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दिव्यांग मतदाताओं का नाम व पता सहित सूची वितरण कर जिले के 17, 175 दिव्यांग मतदाताओं की मतदान की जवाबदारी 423 कर्मचारियो पर दी गई थी. इन कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष दिव्यांगों से संपर्क कर उनके घर तक जाकर उन्हें आवश्यक उन्हें सभी सुविधा उपलब्ध कराई थी.
423 दिव्यांग संस्था कार्यरत कर्मचारी की नियुक्ती जिला समाज कल्याण अधिकारी डी. एम. पुंड की ओर से की गई. एक कर्मचारी के पास लगभग 50 दिव्यांग मतदाताओं की जवाबदारी थी. यह नियोजन सहायक नोडल अधिकारी उमेश धुमाले, आशिष चुनाले, पंकज मुदगल, पि. डी. शिंदे, दीपक दुधबले ने सहकार्य किया.
दिव्यांग संस्था के इन नियुक्त सभी कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष दिव्यांग मतदाताओं के घर तक जाकर उनकों मतदान के लिए प्रेरित किया व मतदान केंद्र तक लाने- ले जाने के लिए सभी मदद उपलब्ध करा दी गई. उन दिव्यांग मतदाताओं को बडे प्रमाण में मतदान करने में मदद की और बडी संख्या में मतदान करवाया. इस समय दिव्यांगों का मतदान 85 प्रतिशत से ज्यादा रहने की जानकारी दिव्यांग पीडब्ल्यूडी की ओर से दी गई.

Related Articles

Back to top button