अन्य

खंडेलवाल लॉन में रास गरबा सीजन- 3

माडी थारा मंदिरीयामा घंटाराव वाजै...

* एम्पॉयर स्टे और इवेंट फॉक्स एंड इंटरटेनमेंट का उपक्रम
अमरावती/दि.17– बडनेरा रोड के खंडेलवाल लॉन में एम्पॉयर स्टे इवेंट फॉक्स एंड इंटरटेनमेंट प्रस्तुत रास गरबा सीजन -3 धूम मचा रहा हैं. शहर के सैकडों युवा यहां नवरात्रि में गरबा रास का आनंद ले रहा है. रोज नई थीम पर गरबा रास का शानदार आयोजन यहां हो रहा है. आयोजक राज पनपालिया, सौरभ पनपालिया, प्रतीक मोहता है. जिन्होंने जोरदार व्यवस्था की है. अमरावती मंडल इस उपक्रम का भी मीडिया पार्टनर हैं. अगले 23 अक्तूबर तक यहां रोज शाम 7 बजे से तरूणाई गरबा रास की धुन पर थिरकेगी.

आयोजन पैनल में प्रणीत सोनी, कार्तिक खंडेलवाल, वैशाली मालानी, भूषण हरकूट, यश राठी, आकाश पांडे, प्रीति काले,यश शर्मा, फैनी वालेचा, हर्ष चोपडा, शुभम वैष्णव, सानिका भूतडा, अमी देसाई, सुमित मेहता, गोकुल बूब, रेवती मुंधडा, प्रणव राठी, अर्जुन बेंडे, दीप बोथरा, गोकुल मोहता, अबीर अग्रवाल, भावेश वर्मा, शैलेश अग्रवाल, रोहित पोपली, अनुज भूतडा, वेदांत खंडेलवाल आदि अनेक का समावेश हैं. खंडेलवाल लॉन में जोरदार प्रकाश व्यवस्था और साउंड सिस्टम के साथ यह आयोजन युवाओं को आकर्षित कर रहा है. बढिया व्यवस्था हो रखी हैं.

Back to top button