अन्य

रहाटगांव की देशी शराब दुकानें जल्द से जल्द हटायी जाए

भिम ब्रिगेड ने १० दिन का दिया अल्टिमेटम, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि. १९-रहाटगांव स्थित दो देशी शराब की दुकानें जल्द से जल्द हटाकर जमींदोज करने की मांग भिम ब्रिगेड के नेतृत्व में परिसर के नागरिकों और महिलाओं ने जिलाधिकारी पवनीत कौर से की है. इस समय जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भिम बिग्रेड ने १० दिन का अल्टिमेटम दिया है, अगर दस दिनों में कार्रवाई नही हुई तो तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है. रहाटगांव में गांव के बीचोबीच देशी शराब की दुकान है. इस दुकान से परिसर के नागरिकों तथा महिलाओं को आएदिन तकलीफ सहना पड़ रहा है. दुकान से कुछ ही दूरी पर मंदिर, विहार, शाला है. शराब की दुकान के कारण छात्रों तथा महिलाओं की सुरक्षा का सवाल निर्माण हो गया.शराब के कारण कई लोगों के परिवार ध्वस्त हुए है. तथा कई परिवारों में तनाव का वातावरण दिखाई देता है. इस शराब की दुकान में पिछले साल एक युवक की मृत्यु हो गई. युवाओं में शराब पिना का प्रमाण बढ रहा है तथा कई युवा अपराध की ओर बढ़ रहे है. इसलिए इस पर अंकुश लगाना आवश्क है. जल्द से जल्द यहां की देशी शराब की दुकानें हटाएं. १० दिन में कार्रवाई न हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी नागरिकों व महिलाओं ने दी है. ज्ञापन देते समय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, नितीन काले, शरद वाकोडे, अंकुश आठवले, अविनाश जाधव, गौतम सवाई, उमेश कांबले, शुभम राऊत, सुशील चोरपगार, अजय तायडे, मनोज चक्रे, प्रवीण वानखडे, कबीर सारवान, आदर्श शिंपी, अमोल राऊत, संघपाल खंडारे, रोशन इंगले, धीरज निरगुडे, संगीता डोंगरे, ऊषा वानखडे, पूनम भालेराव, ज्योत्सना इंगले सहित रहाटगांव परिसर की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button