अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

दुरांतो की चपेट में आने से रेल कर्मचारी की मौत

टिमटाला रेलवे यार्ड की घटना

अंजनगांव बारी/दि. 6– टिमटाला में यूनिट नं. 1 का रेल कर्मचारी रेल पटरी पर काम कर रहा था तब दुरांतो एक्सप्रेस की टक्कर में उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना टिमटाला रेल यार्ड में गुरुवार 2 मई को सुबह 9.20 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक रेल कर्मचारी का नाम मंगेश मिलिंद शंभरकर (34) है.

जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे नागपुर विभाग अंतर्गत वर्धा उपविभाग के यूनिट नं. 1 टिमटाला में ट्रैक मेंटेनर कर्मचारी मंगेश शंभरकर गुरुवार को यार्ड में अप मेन लाईन पर ग्रिसिंग का काम कर रहा था. सुबह 9.30 बजे के दौरान दुरांतो एक्सप्रेस की टक्कर में उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. टिमटाला रेलवे स्टेशन के प्रबंधक द्वारा अन्य कर्मचारियों को संबंधित जानकारी दी गई. तब सभी कर्मचारी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. आरपीएफ और जीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. देर रात को अमरावती की हिंदू स्मशान भूमि में परिवार के सदस्य, मित्रगण और रेलवे कर्मचारी व अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. मंगेश शंभरकर अगस्त 2014 में रेलवे में सेवारत हुए थे. उनके पीछे पत्नी, बेटे का भरापुरा परिवार है. इस घटना की जांच के आदेश रेल प्रशासन ने दिए है.

Back to top button