कल नानक नगर में धूमधाम से मनेगी रामनवमी
आज रात रहेगी रामजन्मोत्सव की धूम, दीप पंक्ति की जाएगी साकार
* महाराष्ट्र सिंधी समाज संगठन व एकता-अखंडता मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.29 – महाराष्ट्र सिंधी समाज संगठन तथा एकता-अखंडता संगठन द्बारा आज व कल लगातार दो दिन नानक नगर परिसर में बडी धूमधाम के साथ रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. जिसके तहत आज रात नानक नगर परिसर स्थित एकता चौक पर बडे शानदार तरीके से रामजन्मोत्सव का उल्लास मनाते हुए हजारों की संख्या में दीपक प्रज्वलित करते हुए नयनाभिराम दीप पंक्तियां साकार की जाएगी. इस अवसर पर आयोजक संगठनों द्बारा विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसके लिए तमाम तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन के अध्यक्ष तथा भाजपा व्यापारी आघाड़ी पश्चिम विदर्भ सहसंयोजक आत्माराम पुरसवानी, तीरथदास सिरवानी, सीतलदास सिरवानी, श्रीचंद नागदेव, मनोहर धामेचा, राजू राजदेव, रामबाबा मेठानी, सुरेश गंगवानी, राजकूमार पारवानी, अमूलमल बजाज, हरीश पुरसवानी, पूरनलाल आहूजा, शंकर आहूजा, सुनील आहूजा, हरीश सिरवानी, गोवर्धन पुरसवानी, सुनील पूरसवानी, गुरमुख पुरसवानी, सुनील हासानी, संजय पुरसवानी, राकेश पुरसवानी, राम बजाज, महेश बजाज, रमेश पारवानी, राजा बजाज, गुड्डू बजाज, रवि लुल्ला, अशोक बजाज, रोहित पुरसवानी, दिनेश पूरसवानी, अजय बजाज, हीरालाल सिरवानी, कैलाश सिरवानी, महेश मोटवानी, अनिल हासानी, विनय, सोनू, जय, यश, विशाल, मोहित, प्रेम, अनमोल, हर्ष, शुभम, आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता महत प्रयास कर रहे है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए एकता-अखंडता मंडल के अध्यक्ष राकेश पुरसवानी ने सभी श्रद्धालूजनों से आवाहन किया है कि, वे आज शाम 7.30 बजे अपने-अपने घर आंगन में दीये प्रज्वलित करते हुए रामजन्मोत्सव का पर्व मनाए तथा रामजन्मोत्सव के पर्व पर हुए शहर को दीप मालाओं से आलौकिक करें.