अन्य

राशनकार्ड की ई- केवायसी 31 दिसंबर तक बढाई

जिले में अब तक 40 प्रतिशत लाभार्थियों ने पूर्ण की ई- केवायसी

अमरावती/दि.23– सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रत्येक राशनकार्ड धारक को ई-केवायसी अनिवार्य कर दी गई है. इसके पूर्व केवायसी की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर थी. जिसे बढाकर अब केन्द्र शासन ने तीसरी बार 31 दिसंबर तक कर दी है. इस अवधि में सभी लाभार्थियों को यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. आन्यथा दिया जानेवाला राशन रोक दिया जायेगा.

जिले में अब तक केवल 40 प्रतिशत लाभार्थियों ने ही ई- केवायसी प्रक्रिया पूर्ण की है. जिसमें केन्द्र शासन द्बार प्रक्रिया की तारीख तीसरी बार बढाई गई है. ई-केवायसी की अवधि बढाई जाने से प्रलंबित लाभार्थियों को सुविधा होगी. शासन द्बारा दी गई अवधि में ई-केवायसी नहीं की गई तो राशन बंद कर दिया जायेगा. ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे ने दी.

* राशन दुकान में ही सुविधा
राशन दुकान में ही फोर-जी ई- पॉस मशीन द्बारा यह प्रक्रिया की जायेगी. जिसमें संबंधित लाभार्थियों के आधार क्रमांक डालने के बाद लाभार्थियों के उंगलियों के निशान या फिर आंखों का स्केन कर ई- केवायसी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.

Back to top button