अन्य

रवि राणा ही हमारे उम्मीदवार

आंबेडकरी समाज बंधुओं की संवाद सभा में हुआ निर्णय

अमरावती/दि.17– आंबेडकरी समाज बंधुओ की सभा में एकमत से निर्णय लिया गया कि रवि राणा ही हमारे उम्मीदवार है. उन्हें हम भारी बहुमत से चुनकर लाएंगे. विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से युवा स्वाभिमानी पार्टी व महायुति के उम्मीदवार रवि राणा को भारी बहुमतों से चुनकर लाने का निर्णय आंबेडकरी बंधुओं व्दारा किया गया.

विधानसभा चुनाव में बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से अनेक उम्मीदवार खडे है. विद्यमान विधायक रवि राणा की कार्यपध्दती के कारण बडनेरा विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है. सिर्फ जाती-पाती के राजकारण के कारण के कारण उन्हें प्रस्थापित करने के आवाहन को लगातार प्रतिकार करना पडता है. इस चुनाव में शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे, राष्ट्रवादी शरद पवार व कांग्रेस के उम्मीदवार के रुप मे सुनिल खराटे रहने से भी यहां प्रस्थापितों को निर्दलिय उम्मीदवार खडा कर समाज में संभ्रम की अवस्था रखी है. जिसके कारण संभ्रम की अवस्था में रहने वाले आंबेडकरी समाज को सही दिशा देने के विचार से आंबेडकरी समाज की संवाद बैठक आयोजित की गई. हजारों की संख्या में उपस्थित समाज बंधुओं की बैठक की अध्यक्षता आंबेडकरी विचारक प्राचार्य डॉ. सुदाम भगत ने की. इस समय उन्होंने सभी आंबेडकरी विचारकों के विचार सुनकर बैठक में रवि राणा को ही भरपूर सहायता कर उनके साथ समाज को पूरी ताकत से खडे रहने और भारी बहूमत से निर्वाचित कर देने का निर्णय घोषित किया. इस अवसर पर मंच पर उपस्थित भीम टेकडी विश्वस्थ समिति के अध्यक्ष भारत सहारे ने कहा कि भीम टेकडी के विकास के शिल्पकार रवि राणा ही है. इस कारण उन्हें सहायता करना यह हमारा कर्तव्य है. साथ ही भगवान इंगले ने कहा कि बहुजनों का चेहरा रहे रवि राणा आम नागरिको का नेतृत्व करते है. आंबेडकरी समाज को नजदीक करते है, इस कारण उन्हें ही निर्वाचित करना है. इस अवसर पर मंच पर उपस्थित संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अधिसभा के सदस्य प्रा. संतोष बनसोड, प्रा. डॉ. संजय खडसे, समाज सुधारिका सुनंदा नागदिवे आदि ने भी रवि राणा व्दारा समाज के लिए किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्हें ही समर्थन देने के साथ भारी मतों से निर्वाचित करने का आवाहन किया. बैठक में हुए निर्णय के बाद विधायक रवि राणा को बुलाकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर रवि राणा ने कहा कि आंबेडकरी समाज व्दारा जताए गए विश्वास को वे कभी नहीं तोडेंगे. आंबेडकरी समाज की समस्या प्रमाणिक रुप से हल करने का प्रयास करेंगे. गांव-नगर में विहार और वहां अभ्यासिका निर्माण कर स्पर्धा परीक्षा का ÷अभ्यास करने वाले विद्यार्थियों को आवश्यक सभी तरह की सहायता करेंगे. प्रास्ताविक प्रा.डॉ. देवलाल आठवले ने संचालन एड. अरुण रवराले ने तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. सुजाता तायडे ने किया. इस संवाद बैठक में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के प्राध्यापक, डॉक्टर, इंजिनियर, शिक्षक, अधिकारी, साहित्यकार और समाज के प्रतिष्ठित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button