मोर्शी-वरुड के विकास हेतु देवेंद्र भुयार को ही दोबारा चुनो
राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने किया आवाहन
* हिवरखेड में भुयार के प्रचार हेतु हुई भव्य जनसभा
मोर्शी /दि.16– मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु विधायक देवेंद्र भुयार ने अपने विगत कार्यकाल के दौरान प्रभावी रुप से काम किया. जिसके चलते मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र का भरपूर विकास हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने इस बार के विधानसभा चुनाव में भी अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रत्याशी रहने वाले विधायक देवेंद्र भुयार को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाना चाहिए. इस आशय का आवाहन अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता व विधायक अमोल मिटकरी द्वारा किया गया.
मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु राकांपा के प्रत्याशी रहने वाले देवेंद्र भुयार के प्रचार हेतु हिवरखेड गांव में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए राकांपा नेता व विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि, क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने कभी भी जाति व धर्म वाली राजनीति नहीं की, बल्कि वे समाज के सभी घटकों को साथ लेते हुए आगे बढे. साथ ही उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की विकास की ओर पूरा ध्यान देते हुए सरकार के समक्ष तमाम आवश्यक प्रयास किये. जिसकी बदौलत मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जा सका. अत: मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र ने राकांपा प्रत्याशी देवेंद्र भुयार को एक बार फिर विधायक बनाकर विधानसभा में भेजना चाहिए.
इसके साथ ही राकांपा नेता व विधायक अमोल मिटकरी ने यह दावा भी किया कि, इस बार महाराष्ट्र में राकांपा नेता अजीत पवार ही मुख्यमंत्री होंगे और राकांपा के नेतृत्व में ही महायुति की सरकार बनेगी और उस सरकार में मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के तौर पर देवेंद्र भुयार का भी शामिल रहना बेहद जरुरी है. अत: मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने राकांपा प्रत्याशी देवेंद्र भुयार को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाना चाहिए.
इस समय अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से प्रत्याशी रहने वाले देवेंद्र भुयार ने कहा कि, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उनके द्वारा की गई मांगों को पूरा करे हुए मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में विविध विकास कामों के लिए 4 हजार 372 करोड रुपयों की निधि उपलब्ध कराई. विगत 75 वर्षों के दौरान जितनी निधि जिस निर्वाचन क्षेत्र को प्राप्त नहीं हुई, उससे अधिक निधि उन्होंने विगत 2 वर्ष के दौरान ही मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंजूर करवाई. जिसकी बदौलत मोर्शी-वरुड क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सिंचाई, पगडंडी रास्ते, फिजिकल शाला, छात्रावास, सरकारी कार्यालय, ट्रामा केयर यूनिट, महिला व बाल रुग्णालय, विविध स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र, सिंचाई प्रकल्प, सडक, अभ्यासिका व तीर्थक्षेत्र विकास जैसे विविध विकास कार्य प्रभावी रुप से हुए.
* देवेंद्र भुयार की प्रचार रैलियों व सभाओं को मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रत्याशी देवेंद्र भुयार द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में प्रचार दौरे किये जा रहे है और विभिन्न क्षेत्रों की पदयात्राएं की जा रही है. इस दौरान देवेंद्र भुयार की दावेदारी को मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. साथ ही जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत भी हो रहा है.