अन्य

दीपाली चव्हाण को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर अपराध दर्ज करें

जिला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – हरिसाल वनपरिक्षेत्र में कार्यरत आरएफओ दीपाली चव्हाण ने वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताडना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. जिसमें दीपाली चव्हाण को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अधिकारियों पर मानव वध का अपराध दर्ज किया जाए ऐसी मांग जिला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की गई.
मनसे द्बारा इस आशय का निवदेन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया. मनसे महिला सेना की जिलाध्यक्षा रिना जुनघरे तथा शहर अध्यक्ष वृंदा मुकतेवार के नेतृत्व में सौंपे गए निवेदन में कहा गया है कि आरएफओ दीपाली चव्हाण ने आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट लिखा था. यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. जिसमें लिखा गया था कि गुगामल उपवन क्षेत्र अधिकारी विनोद शिवकुमार दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के लिए जवाबदार है.
शिवकुमार दीपाली चव्हाण को हमेशा दूसरे लोगों के सामने अपमानित करते थे उनके साथ अश्लील गाली गलौच भी करते थे. अनेकों बार शिवकुमार ने दीपाली चव्हाण के अकेले होने का फायदा उठाने की भी कोशिश की ऐसा स्पष्ट दीपाली चव्हाण द्बारा लिखे गए पत्र में कहा गया. आरएफओ दीपाली चव्हाण को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले अधिकारी शिवकुमार पर मनुष्य वध का अपराध दर्ज कर सख्त कार्रवाई करे ऐसी मांग जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री से मनसे द्बारा की गई. साथ ही पुलिस अधीक्षक अमरावती को भी इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
इस समय मनसे महिला जिलाध्यक्षा रिना जुनघरे, शहर अध्यक्षा वृंदा मुकतेवार, प्रिती साहु, संगीता मढावी, निर्मला बोंडे, वंदना किल्लेदार, दीपिका इवलेकर, निता जुमलेकर तथा मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर अध्यक्ष गौरव बांते, शहर उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, निखिल बिजवे, राजेश घोटे, मनीष दीक्षित उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button