अन्यअमरावती

बुधवारा में श्रीकृष्ण लीला समेत श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी देखने भक्तों की रिकॉर्ड भीड

आजाद हिंद मंडल का 96वां वर्ष

अमरावती/दि.26– स्थानीय बुधवारा के आजाद हिंद मंडल का यह 96वां वर्ष है. मंडल व्दारा हर वर्ष की परंपरा के मुताबिक इस वर्ष भी गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वरुप में मनाया जा रहा है. इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की लीला की झांकी तथा भगवान श्रीकृष्ण ने उठाए गोवर्धन पर्वत की शानदार झांकी शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र साबित हो रही है. इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए शहरवासियों की हर दिन रिकॉर्ड भीड हो रही है.
मंडल की तरफ से 23 सितंबर को भजनसंध्या के लिए विख्यात राधा रमण ग्रुप मुकेश छांगाणी व मयंक छांगाणी तथा सभी कलाकारों ने शानदार भक्तिगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. 24 सितंबर की शाम 5 से 7 बजे के दौरान विख्यात डॉ. परिक्षित ठाकरे तथा उनके दल ने स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई तथा कुछ मरीजों को दमा के स्प्रै वितरीत किए. शात 7.30 से 10 बजे तक प्रा. गजानन केतकर व डॉ. वनिता केतकर की स्वरबहार संस्था के कलाकारों ने भावगीत व भक्तिगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी दौरान पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अचलपुर के विधायक बच्चू कडू, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे ने भेंट देकर विघ्नहर्ता के दर्शन किए. इस अवसर पर मंडल के कार्याध्यक्ष पूर्व महापौर विलास इंगोले, उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, कोषाध्यक्ष डॉ. किशोर खुले, दिलीप दाभाडे, सचिव दिलीप कलोती, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, राजाभाउ माजलगांवकर, प्रकाश संगेकर, चंदूभाउ पवार विवेक कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदू गुबडे, शैलेश अग्रवाल, किशोर कलोती, संतोष बद्रे, प्रा. गणेश मालोकार, किशोर बोराटने, गणेशोत्सव के अध्यक्ष विजय भूतडा, स्वागताध्यक्ष सुभाष पावडे, कार्याध्यक्ष एड. ब्रिजेश तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. रविभूषण, प्रवीण मानेकर, सचिव संतोष चिखलकर, कोषाध्यक्ष नीलेश वानखडे, सहसचिव राहुल कथलकर, अर्जुन इंगोले, रेवण पुसतकर, ऋषि गाडगे, आर्यन ढोले, चेतन चव्हाण, संजय वाकोडे, सतीश चौधरी, संजय मुचलंबे, प्रवीण चौधरी, राजेश जायदे, संजय कदम, उमेश देशमुख, नीलेश सराफ, मयूर जलतारे, राजेश ढोले, पंकज सराफ, भूषण पुसतकर, राजू बोराटने, विलास बिजवे, अन्ना करणे, शरद देवरणकर, मोहन खोपे, नितिन इंगोले, नितिन सराफ, विशाल फाटे, मनीष काजनेकर, मनीष चौधरी, सचिन कोहले, मुन्ना दुलारे, अजय पुसतकर, अजय इंगोल, सतीष बद्रे, संजय संगेकर, अमित काजनेकर, सागर मरोडकर, योगेश पुंड, सचिन भेरडे, सतीश इंगोले, सागर इंगोले, अनिकेत नवघरे, सुशील कथलकर समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button