चुनाव आयोग द्बारा मतदाता सूची में पंजीयन प्रक्रिया
नये मतदाता के बढते प्रतिशत सहित मतदाता पंजीयन में वृध्दि
* इच्छुक वरिष्ठ मतदाताओं को गृह मतदान की सुविधा
अमरावती/दि.22– चुनाव आयोग द्बारा मतदाता सूची में मतदाता के रूप में नाम पंजीयन प्रक्रिया निरंतर चलाई जा रही है. उसको अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. सन 2019 की तुलना में मतदाताओं की कुल संख्या में अभी तक 34 लाख 93 हजार 661 तक वृध्दि हुई है. सन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कुल मतदाता संख्या 8,85,61,535 थी. उसकी अपेक्षा पुरूष मतदाताओं की संख्या 4, 63, 15, 251 तथा महिला मतदाता की 4,22, 46, 878 संख्या थी. उसी प्रकार तृतीय पंथी मतदाताओं की संख्या 2,406 थी. जिसमें वृध्दि हुई है. 18 मार्च 2024 को अपडेट मतदाताओं की संख्या 9,20,55,196 है. इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4, 78,62, 337 हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 4,41,87,301 तथा तृतीयपंथी मतदाताओं की संख्या 5 हजार 558 है.
* मतदान करनेवाले 1000 पुरूष तथा 923 महिला मतदाता
सन 2011 की जनगणनानुसार 1000 पुरूष 911 महिला है. उस तुलना में सन 2019 की मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या 911 थी. इसके लिए महिला के मतदाता पंजीयन के लिए विशेष अभियान चलाया गया व जिसके कारण 2024 में इस प्रमाण में 923 ऐसी विशेष सुधारना होने का देखने मिला है.
* दिव्यांग मतदाताओं का बढा प्रतिशत-
बडे प्रमाण में नये मतदाताओं का पंजीयन हाल ही में मतदाता सूची में हुआ है. इसमें 18-19 वर्ष उम्रगुट में नये मतदाताओं के प्रतिशत 1. 27 तथा 20-29 उम्रगुट के 18.17 % है. उसी प्रकार 30-39 उम्रगुट के 22.59 प्रतिशत, 40-49 वर्ष उम्रगुट के 21.98% , तथा 50-59 उम्रगुट के 16. 68 % है उसी प्रकार 60-69 उम्रगुट के 10.66% तथा 70-70 उम्रगुट के 5.80 % और 80-89 उम्रगुट के 2. 28 % पंजीयन हुआ है.
* इच्छुक वरिष्ठ मतदाताआ को गृह मतदान की सुविधा
अपडेट मतदाता सूची में 85 वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 1313623 है. इसमें से इच्छुक मतदाताओं को टपाली मतपत्रिका द्बारा गृह मतदान की सुविधा उपलब्ध हो सकती है. मतदाता सूची में अपडेट संख्यानुसार 52,769 मतदाता यह 100 से अधिक उम्र के हैं.
इसके अलावा 118199 इतने सेनादल के मतदाताओं का पंजीयन किया गया है. इस साल दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन की संख्या अधिक हैै. मतदाता सूची में कुल 599166 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है. इसकी अपेक्षा जिन मतदाताओं के दिव्यांगत्व प्रमाण 40 प्रतिशत से अधिक है, ऐसे मतदाताओं में से इच्छुक मतदाताओं को टपाली मतपत्रिका द्बारा गृह मतदान की सुविधा चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कर दी जायेगी.
* निरंतर मतदाता पंजीयन का कार्यक्रम शुरू
निरंतर मतदाता पंजीयन का कार्यक्रम अभी तक शुरू है. जिसके कारण जिन पात्र नागरिकों का अभी तक मतदाता पंजीयन नहीं हुआ है. ऐसे नागरिकों की ओर से उस-उस चरण के उम्मीदवार को नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिनांक के 10 दिन पूर्व तक प्राप्त हुए आवेदन क्र. 6 मतदाता सूची में पंजीयन लेने के लिए विचार में लिए जायेंगे.