महिला दिन कार्यक्रम के लिए पौने पांच घंटे की छूट
काम के घंटे आगामी सप्ताह करने पडेंगे पूरे
मुंबई/दि.7– राज्य में महिला दिन निमित्त विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के सरकारी कर्मचारी संगठना ने भी महिला दिन निमित्त 12 मार्च को दोपहर में सम्मेलन का आयोजन किया है. इसमे शामिल होने के लिए राज्य सरकार ने महिलओं को 4.45 मिनिट की छूट घोषित की है. लेकिन यह छूट आगामी सप्ताह में पूरी करने के निर्देश भी दिए है. इससे महिला कर्मचारियों में अलग-अलग चर्चा है.
विश्व महिला दिन निमित्त बृहन्मुंबई राज्य सरकारी कर्मचारी संगठना, मुंबई की तरफ से मुंबई के सरकारी कार्यालय की महिला कर्मचारियों के लिए 12 मार्च को स्वास्थ्य भवन सभागृह, सेंट जॉर्ज रुग्णालय परिसर में दोपहर 2 बजे सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में उपस्थित रहने के लिए राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने महिला कर्मचारियों को दोपहर 1.30 बजे कार्यालय से जाने की छूट दी है. साथ ही सभी मंत्रालयीन विभागो को अपने अधिन कार्यालयो को इस बाबत सूचित करने के निर्देश दिए. लेकिन सम्मेलन में जाने की अनुमति देते समय छूट दिए गए घंटे आगामी सप्ताह में पूरे करने पडेगे. इस बाबत शासन आदेश ही सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. इस बाबत कुछ महिला कर्मचारियों ने राज्य सरकार का आभार माना है. तथा कुछ महिला कर्मचारियों में तीव्र निराशा है. महिला दिन कार्यक्रम बाबत ऐसी भूमिका सरकार द्वारा नहीं लेनी चाहिए थी, ऐसी चर्चा पूरा दिन मंत्रालय में चल रही थी.