अन्यअमरावती

राहत : संतोषजनक बारिश से जिले के जलाशयों का जलसंग्रह बढा

7 प्रतिशत बढोतरी दर्ज

अमरावती/दि.13- जिले में विगत कुछ दिनों से बारिश का दमदार आगमन होने से जलाशयों के जलसंग्रह में बढोतरी देखी जा रही है. नागरिकों की पानी की चिंता मिट गई है. पिछले तीन-चार दिनों में अपर वर्धा प्रकल्प समहित अन्य 53 बांध में जलसंग्रह 7 प्रतिशत से बढा है. एक बडे, सात मध्यम और 45 लघु प्रकल्प में वर्तमान स्थिति में 43.43 प्रतिशत जलसंग्रह उपलब्ध है. जिससे अब आनेवाले समय में जलसंकट की समस्या हल होगी. निरंतर बारिश किसान भी हर्षित दिखाई दे रहे है. पिछले वर्ष बरसात में जोरदार बारिश ने हाजिरी लगाई थी. वापसी की बारिश भी अच्छी हुई थी. अमरावती जिले के प्रकल्पों और तालाबों में पर्याप्त जलसंग्रह उपलब्ध हुआ था. लेकिन ग्रीष्मकाल में भीषण गमी के कारण जलसंकट गहराने से पानी मांग बढ गई थी. मोर्शी, धारणी, चिखलदरा, चांदुर रेल्वे जैसे कुछ तहसील में जलसंकट महसूस होने लगा, दो तहसील में टैंकरों से जलापूर्ति की गई. जिले में मध्यम, लघु और बडे 54 प्रकल्प है. इन जलाशयों में जलस्तर क्षमता अधिक है. वर्तमान स्थिति में जलाशयों में 43.43 जलसंग्रह है. कुछ दिनों से हो रही बारिश से जलाशयों में 7 फीसदी से बढोतरी दर्ज होने की जानकारी जलसंपदा विभाग ने दी है.
* अपर वर्धा में जलसंग्रह की स्थिति
जिले सहित संभाग का सबसे जलाशय रहने वाले अपर वर्धा बांध में वर्तमान में 342.50 मीटर जलस्तर है. कुल जलसंग्रह 338.17 दलघमी है तथा उपयुक्त जलसंग्रह 292.51 दलघमी होकर इसका प्रतिशत 51.86 है.

जिले के प्रकल्पों के जलसंग्रह की स्थिति
बांध जलसंग्रह दलघमी प्रतिशत
अपर वर्धा 282.51 51.86
शहानूर 15.78 34.27
चंद्रभागा 22.92 55.55
पूर्णा 17.46 49.36
सपन 17.07 44.22
पंढरी 12.38 21.95
गर्गा 0.00 0.00
बोर्डी 1.03 8.50

Related Articles

Back to top button