अन्यअमरावती

40 फुट गहरे कुएं में गिरी लोमडी का किया रेस्क्यू

वनविभाग के रेस्क्यू दल की विशेष कार्रवाई

अमरावती/दि.20– भातकुली तहसील के निंभा गांव के 40 फुट गहरे सूखे कुएं में गिरी लोमडी को रविवार को सुबह वनविभाग के रेस्क्यू दल ने सुरक्षित बाहर निकालकर उसे जीवनदान दिया.
भातकुली तहसील के निंभा गांव निवासी मकेश्वर यह रविवार 19 नवंबर को सुबह अपने खेत में काम करने के लिए पहुंचे तब उन्हें खेत के सूखे कुएं से किसी प्राणी की आवाज सुनाई दी. इस कारण उन्होंने कुएं में झांककर देखा तब उन्हें लोमडी दिखाई दी. कुआं 40 फुट गहरा और सूखा रहने से लोमडी एक तरफ बैठी अवस्था में दिखाई दी. उन्होंने ग्रामवासियों की सहायता से लोमडी को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें विफल रहे. पश्चात इस बाबत वनविभाग के रेस्क्यू दल को जानकारी दी गई. रेस्क्यू दल कुछ ही समय में पिंजरा लेकर निंभा गांव पहुंचा और खेत में पहुंचकर कुएं का जायजा किया. पश्चात इस दल ने रस्सी बांधकर पिंजरा कुएं में छोडा और लोमडी को सकुशल बाहर निकालकर जंगल में छोड दिया. इस कार्रवाई में रेस्क्यू दल के प्रमुख पी.टी. वानखडे, सुरेश मनगटे, आसीफ पठान, अक्षय चांबटकर, सुरेश तायडे और पंडित का समावेश था.

Related Articles

Back to top button