अमरावतीमहाराष्ट्र

खोडके, भारतीय, गवली, लिंगाडे, केचे को जिम्मेदारियां

विधान परिषद की समितियां गठित

* लोक लेखा समिति में राकांपा नेता
अमरावती/दि.29– राज्य विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने सदन की विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है. इस्टीमेट से लेकर लोक लेखा समिति, पंचायत राज, लोक एंटरप्राइज समिति स्थापित की गई है. विदर्भ के सभी सदस्यों को विभिन्न समितियों में जिम्मेदारियां दी गई है. उनमें अमरावती के राकांपा नेता संजय खोडके, बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय, कांग्रेस के धीरज लिंगाडे का समावेश है.
संजय खोडके और भारतीय को इस्टीमेट समिति में कृपाल तुमाने के साथ सदस्य बनाया गया है. उसी प्रकार विषय सलाहकार समिति में भी दोनों खोडके और भारतीय को दिया गया है. इस समिति में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी विशेष निमंत्रित सदस्य हैं. लोक लेखा समिति में अभिजीत वंजारी को लिया गया है. दादाराव केचे एवं संदीप जोशी, एड हॉक समिति में सदस्य मनोनीत किए गय है. भावना गवली को सदस्यों के भत्ते और वेतन से संबंधित संयुक्त समिति में नियुक्त किया गया है. धीरज लिंगाडेे के साथ अमोल मिटकरी को भी अनुसूचित जाति कल्याण समिति में लिया गया है. यह दोनों सदस्य विधायकों के ठहरने अर्थात निवास आदि की व्यवस्था भी देखेंगे. ग्रंंथालय समिति में श्रीकांत भारतीय विशेष आमंत्रित है. कांग्रेस नेता वंजारी भी इस समिति के सदस्य बनाए गये हैं. डॉ. प्रणय फुके को लोक लेखा समिति में विशेष आमंत्रित का मान है तो वे पंचायत राज समिति के भी सदस्य हैं.

Back to top button