अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यस्तरीय नवोपक्रम स्पर्धा के नतीजे घोषित

मेश्राम, केने, वानखडे और पाटेकर अव्वल

* 16 जनवरी को पुरस्कार वितरण
अमरावती/दि.12– राज्य के शालेय शिक्षा विभाग के मार्फत राज्यस्तरीय नवोपक्रम स्पर्धा 2023-24 का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा के अमरावती जिला व विभागीय स्तर के नतीजे जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था, अमरावती ने हाल ही में घोषित किए हैं. इनमें प्राथमिक शिक्षक गुट से अर्चना मेश्राम, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक गुट से सुधीर केने, विषय सहायक, विषय साधन व्यक्ति, विशेष शिक्षक व ग्रंथपाल गुट से श्रीनाथ वानखडे तथा अध्यापकाचार्य व पर्यवेक्षिय अधिकारी गुट से डॉ. सुचिता पाटेकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. नवोपक्रम स्पर्धा के जिला व विभाग स्तरीय गुणवत्ता प्राप्त स्पर्धकों की सूची जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था ने घोषित की है. इसमें प्राथमिक गट में जिप प्राथमिक शाला टोली, धारणी की अर्चना मेश्राम प्रथम, जिप कन्या शाला अमरावती के वीरेंद्र ब्राह्मण द्वितीय, मनपा प्राथमिक शाला निंभोरा के गोपाल अभ्यंकर ने तृतीय और जिला शाला बर्‍हाणपुर मोर्शी के डॉ.निलेश इंगोले ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. विजयी स्पर्धकों को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था अमरावती में 16 जनवरी को सुबह 11 बजे पुरस्कार वितरण प्रादेशिक विद्या प्राधिकारण तथा जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था अमरावती में किए जाएंगे. यह जानकारी जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था की वरिष्ठ अधिव्याख्याता प्रेमला खरटमोल ने दी.

Related Articles

Back to top button