अन्य

शुगर के मरीजों के लिए रेटीनोपैथी जांच शिविर कल

मुधोलकर पेठ के माधवबाग हृदयरोग क्लिनिक की डॉ. रुपाली कावरे का आयोजन

अमरावती/दि.16– अमरावती शहर के राजापेठ स्थित मुधोलकर पेठ के डॉ. रुपाली कावरे व डॉ. पंकज कावरे के माधवबाग कार्डिया क्लिनिक में रविवार 17 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मधुमेह मरीजों के लिए रेटीनोपैथी जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

भारत में करीबन 11 करोड लोगों को शुगर की बीमारी है. इसमें से करीबन 30 लाख लोगों को डायबेटिक रेटीनोपैथी दृष्टि से संबंधित बीमारी निर्माण हुई है. डायबेटिक रेटीनोपैथी के कारण अंधत्व आने का प्रमाण अधिक है. साथ ही 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों में मधुमेह का निदान न होने का प्रमाण 1.22 प्रतिशत है. रक्त की शुगर का अधिक प्रमाण आंखों के पडदे को खराब करता है और इससे दृष्टि कम होती है अथवा अंधत्व आने की संभावना अधिक रहती है. डायबेटिक रेटीनोपैथी एकदफा शुगर मरीजो में निर्माण हुई तो उसमें से बाहर निकलना कठिन रहता है और हमेशा अंधत्व आने की संभावना अधिक रहती है.

इस कारण डायबेटिक एसोसिएशन, ऑपथॅल्मोलॉजी एसोसिएशन इस बीमारी की जागरुकता बाबत लगातार काम कर रही है. शुगर तथा डायबेटिक रेटीनोपैथी इस बीमारी के निदान के लिए डायबेटिक रेटीनोपैथी कैम्प आयोजित किया गया है. इसमें रेटीना जांच, डायबेटिक जांच, एचबी, एवन-सी जांच व तज्ञ डॉक्टरों का मार्गदर्शन रहनेवाला है. यह शिविर 17 नवंबर को सुबह 10 से 2 बजे के दौरान डॉ. रुपाली कावरे के मुधोलकर पेठ स्थित माधवबाग हृदयरोग व मधुमेह क्लिनिक में आयोजित किया गया है. इस संपूर्ण जांच का खर्च नियमित रुप से दो हजार रुपए आता है. इस शिविर में केवल 250 रुपए में जांच की जानेवाली है. यश नेत्रालय के डॉ. अतुल कठाने यह रेटीनोपैथी जांच और मार्गदर्शन करेंगे तथा मधुमेह बाबत जांच व वैद्यकीय मार्गदर्शन डॉ. रुपाली कावरे करनेवाली है. यह शिविर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडीकल एसोसिएशन (निमा) वूमन्स फोरम, माधवबाग हृदयरोग क्लिनिक व यश नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है. इस शिविर का अधिक से अधिक नागरिकों को, विशेष कर मधुमेह के मरीजों को लाभ लेने का आवाहन आयोजको की तरफ से किया गया है.

Related Articles

Back to top button