पेपर देकर लौटा और आत्महत्या कर ली
कक्षा 12वीं के छात्र ने लगाई कुएं में छलांग

दाभा गांव की घटना, पेपर बिगडने से था व्यथित
अमरावती/दि.18- बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत दाभा गांव में रहनेवाले कक्षा 12वीं के छात्र शिवकुमार शिशुपाल कुशवाह (17) ने घर के पास खेत में स्थित कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक गत रोज ही शिवकुमार कुशवाह बोर्ड परीक्षा के तहत पेपर देकर घर लौटा था और अपना पेपर बिगड जाने की वजह से काफी हद तक व्यथित भी था. जिसके चलेत उसने घर लौटने के थोडी ही देर बाद घर के पास शर्मा नामक व्यक्ति के खेत में स्थित कुएं में छलांग लगाई. जहां पर गहरे पानी में डूब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और शिवकुमार कुशवाह के शव को पानी से बाहर निकाला गया. बडनेरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरु कर दी है.