अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

रेवसा से अमरावती कांवड यात्रा 11 को

501 कलश, 101 फीट की कांवड

* बाबा महाकाल रथ का नगर भ्रमण होगा
* राजापेठ के महाकाल ग्रुप का आयोजन
अमरावती/दि.5- आगामी सावन सोमवार को राजापेठ के जयश्री महाकाल ग्रुप ने रेवसा से अमरावती भव्य कांवड यात्रा तथा महाकाल रथ का नगर भ्रमण रखा है. 501 कलश की 101 फीट लंंबी भव्य कावड विशेष आकर्षण होगी. महाकाल ग्रुप आयोजन को सफल सार्थक करने में जुटा है. अनेकानेक लोगों का आयोजन में सहयोग प्राप्त होने की जानकारी ग्रुप के वेदांत देशपांडे ने दी. उनके साथ ही गजानन नेवारे, अभिषेक हेडाउ, कुशल दोडे, विशाल चव्हाण, केतन मसतकर, अश्विन रावत, ऋषीकेश वासेवाय, शुभम हांडे, ऋषीकेश थारकर, रितेश चव्हाण, ऋषिकेश हरसुले, आदित्य चटकेले आदि अनेक अंतिम सावन सोमवार की कांवड यात्रा को भव्य बनाने में जुटे हैं.
रविवार 10 सितंबर की रात 11 बजे शिवभक्त रेवसा हेतु प्रस्थान करेंगे. उनका जगह-जगह शिवभक्त आदर सत्कार कर रहे हैं. उनमें राजू ठाकूर, विलास कोकमुर्गे, शरद अग्रवाल शामिल है. ऐसे ही नदी से कांवड भरकर चांगापुर, अंबानगरी माता, एकवीरा मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर, राजापेठ, नंदा मार्केट, हनुमान शिव मंदिर, श्रीराम मंदिर, तारा माता मंदिर, जय बजरंग मंडल, गजानन महाराज मंदिर, केडिया नगर, कंवर नगर, साईबाबा मंदिर, किरण नगर, शिव मंदिर कल्याणनगर, शिव मंदिर शिवकृपा कॉलोनी, अंबिका नगर में कांवड यात्रा परिपूर्ण होगी.

Related Articles

Back to top button