तिवसा/दि.16– विधानसभा चुनाव के ऐन मुहाने पर तिवसा तहसील में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. इस घटना के कारण भाजपा में दरार पड गई है. जिसके चलते गुटबाजी और मानसम्मान का झटका महायुति के उम्मीदवार को बैठने की चर्चा तहसील में शुरू दिखाई दे रही है.
तिवसा तहसील के सैकडों भाजपा के निष्ठावान पदाधिकारी व कार्यकर्ता का कांग्रेस में हाल ही में प्रवेश हुआ है. भाजपा की नीति किसान विरोधी रहने व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को न्याय न मिलने, झूठ बोल पर जमकर बोल ऐसी पार्टी होने का अफसोस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया. यशोमती ठाकूर के काम पर और नेतृत्व पर विश्वास रखकर इन युवकों ने तिवसा भाजपा को गुड बाय कर दिया, भाजपा के इन सिपाहियों ने कांग्रेस में प्रवेश करने से व यशोमती ठाकुर को समर्थन देने से भाजपा में अस्वस्थता का वातावरण निर्माण हुआ है. इस समय यशवर्धन ठाकुर, तिवसा तहसील कांग्रेस कार्याध्यक्ष वैभव वानखडे, योगेश वानखडे, गजानन काले, रुपाली काले, विश्वजीत बाखडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समय भाजपा युवा मोर्चा के योगेश बंड, आशिष कोंडे, सचिन राऊत, मयूर पन्नासे, पंकज कोंड़े, प्रशांत तुप्पट, सूरज कोंडे, अक्षय बालस्कर, ज्ञानेश्वर काले, भूषण भोयर, रोशन भोयर रोशन पाटीलपैक, शुभम बालास्कर, आर्यन भोकासे, नमन भोकसे, प्रशांत बंड, यश बंड, आकाश पुंड, कुणाल कोंडे, प्रविण भोयर सहित अनेकों युवकों ने कांग्रेस में प्रवेश लिया.