धारणी मंडी में रोहित पटेल सभापति व राहुल येवले उपसभापति
निर्विरोध हुआ निर्वाचन, सर्वदलीय पैनल ने हासिल की थी एकतरफा जीत
धारणी/दि.19 – धारणी व चिखलदरा तहसील क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली धारणी कृषि उपज बाजार समिति के सभी नवनिर्वाचित संचालकों की पहली सभा आज धारणी फसल मंडी स्थित सभागार में बुलाई गई. जिसमें सभापति पद पर रोहित पटेल व उपसभापति पद पर राहुल येवले का सर्वसहमति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इसके साथ ही सभी नवनिर्वाचित संचालकों ने निर्विरोध निर्वाचित मंडी सभापति रोहित पटेल व उपसभापति राहुल येवले का अभिनंदन करते हुए उनके निर्वाचन पर खुशी जताई.
बता दें कि, विगत माह हुए धारणी कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव में मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल व पूर्व विधायक केवलराम काले के नेतृत्व में कांग्रेस, राकांपा, प्रहार, भाजपा व शिवसेना समर्थित सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल मैदान में था. चूंकि इस पैनल में सभी दलों के प्रमुख नेताओं द्बारा अपनी ताकत झोंकी गई थी. जिसके चलते सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल के लिए जीत पहले से आसान रही और 8 प्रत्याशी तो पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. जिनमें रोहित राजकुमार पटेल, रोहित पाल, श्रीराम मालवीय, राजकुमार मालवीय, रवि जांबेकर, गंगा सावरकर, सुनीता रवि नवलाखे का समावेश था. वहीं इसके बाद शेष 10 सीटों के लिए 30 अप्रैल को हुए मतदान पश्चात सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल की ओर से सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र में पूर्व सभापति महेंद्र गैलवार, एड. सुभाष मनवर, गोपाल राठोड, राहुल येवले, विनायक येवले, शैलेश माला, सुरेश खडके, ग्राप एससी निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश जमकर तथा अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से फैजल मेमन विजयी रहे थे. साथ ही अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा समर्थित प्रत्याशी रेहान उर्फ टिपू खकरा ने जीत हासिल की थी. इस तरह से धारणी फसल मंडी में सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल की ओर से विधायक राजकुमार पटेल गुट के 8, कांग्रेस व राकांपा के 6, भाजपा के 2 व शिवसेना की ओर से 1 प्रत्याशी निर्वाचित हुए थे और इस चुनाव में विधायक राजकुमार पटेल जीत के शिल्पकार के साथ-साथ सिरमौर भी साबित हुए थे, क्योंकि 18 में से 8 सदस्य पटेल गुट यानि प्रहार के रहने की वजह से मंंडी की सत्ता पर पटेल गुट का दबदबा दिखाई दिया था और अब विधायक राजकुमार पटेल के बेटे रोहित पटेल ने मंडी संचालक का चुनाव निर्विरोध जीतने के साथ-साथ मंडी सभापति का चुनाव भी निर्विरोध जीतकर इस दबदबे व वर्चस्व को साबित किया है.
आज मंडी सभापति व उपसभापति का चयन करने हेतु बुलाई गई बैठक में सभापति पद के लिए रोहित पटेल का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ था. वहीं उपसभापति पद के लिए राहुल येवले के साथ ही रोहित पाल, विनायक येवले व शैलेश माला ने अपने नामांकन दाखिल किए थे. हालांकि बाद में रोहित पाल, विनायक येवले व शैलेश पाल ने अपने नामांकन पीछे ले लिए. जिसके चलते रोहित पटेल के साथ ही राहुल येवले के भी निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता खुल गया. इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान मंडी परिसर में विधायक राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक केवलराम काले तथा दयाराम काले, हिरालाल मावस्कर, महेंद्र गहरवाल व पंकज मोरे आदि उपस्थित थे. जिन्होंने दोनों पदों पर अपने 2 नवनिर्वाचित संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन होने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नवनिर्वाचित सभापति रोहित पटेल व उपसभापति राहुल येवले का अभिनंदन किया.