अन्य

अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रौप्य महोत्सव की शुरुवात

पुलिस आयुक्तालय में जोननिहाय सद्भावना चषक क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/दि.2- अमरावती को शैक्षणिक, व्यापारिक, औद्योगिक एवम सांस्कृतिक दृष्टि से विदर्भ में नागपुर के बाद सबसे महत्वपूर्ण शहर माना जाता है. 1998 तक अमरावती में पुलिस अधीक्षक थे, किन्तु शहर की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए 1998 को इसे शहर पुलिस आयुक्तालय और ग्रामीण पुलिस में विभाजित किया गया. अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत 10 पुलिस स्टेशन आते है, जिनमें ं7 शहरी व 3 ग्रामीण क्षेत्रों में है.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा रौप्य महोत्सव आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की संकल्पना एवं उनके मार्गदर्शन में सदभावना चषक के अंतर्गत वर्षभर जातीय सालोखा को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत जोन निहाय क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल एवम कबड्डी का समावेश है. 30 जुलाई को राजापेठ विभाग में खेलों का उदघाटन हुआ. इसी तरह 31 जुलाई को फ्रेज़रपुरा विभाग के एसीपी प्रशांत राजे के हस्ते क्रिकेट व फुटबॉल का विधिवत उदघाटन किया गया. इस समय उनके साथ फ्रेज़रपुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले व बडनेरा पुलिस स्टेशन के नितिन मगर मौजूद थे. पश्चात उसी दिन शाम 6 बजे स्थानिक वसंत हॉल में इन्डोर प्रो-कबड्डी की तर्ज पर डीसीपी सागर पाटिल एवम विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान के हस्ते कबड्डी का उदघाटन हुवा. इस अवसर पर एसीपी पूनम पाटिल, अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, फ्रेज़रपुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के साथ शांतता समिति के इरफान अथर अली व सामाजिक कार्यकर्ता सलीम मिरावाले मौजूद थे. संचालन फ्रेज़रपुरा के पु.कां.अमोल पाटिल ने किया.
इसके साथ ही 1 अगस्त को गाडगे नगर विभाग अंतर्गत नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में होने वाली स्पर्धा में हॉकी को भी समाविष्ट किया गया, जिसका एक मैच वलगांव रोड स्थित डिप्टी ग्राउंड में लिया गया. इस मैच के लिए डीसीपी सागर पाटिल एवम अमरावती विभागीय क्रीड़ा उपसंचालक विजयकुमार संतान, एसीपी पूनम पाटिल ने हरी झंडी दिखाई. इस समय नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर सहित इस क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जनाब हाजी रम्मूसेठ, इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, काजी आहद अली, तनवीर आलम, हाजी अबरार भाई, हाफिज अब्दुल रशीद, अतीक भाई, जलील जेके, अजहर मास्टर, रजा पठान, आसिफ पहलवान, शेख इमाम, सादिक रजा सहित परिसर व एचवीपीएम मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन के अनेक पदाधिकारी व क्रीड़ा प्रेमी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button