
* पशु सेवा को खुद जाकर देखा
अमरावती / दि. 23– रोटरी क्लब के डिस्ट्रीक्ट गर्वनर राजेंद्र सिंह खुराना ने मंगलधाम कॉलोनी के पीछे पहाडियों पर स्थित वसा के पशु सेवा केन्द्र को आर्थिक सहायता करने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने पदाधिकारियों के साथ वसा के केन्द्र का स्वयं अवलोकन किया. वहां जारी घायल पशुओं की सेवा को देख अरोरा बडे प्रभावित हुए. उन्होंने तथा अजय पिंपलगांवकर ने एक धनादेश वसा संस्था को प्रदान किया. आगे भी आर्थिक सहायता का वादा किया. अध्यक्ष शुभम सायंके और निखिल फुटाने ने सहायता स्वीकार की.
इस समय रोटरी क्लब के सर्वश्री प्रवीण मालपानी, अनिकेत कडू, रामप्रकाश गिल्डा, घनश्याम राठी, तुषार ताठे, वसा के सिंध्दांत मते, ऋग्वेद भैसे, पुरूषोत्तम डोंगरे, राजेश वंजारे, निवृत्ति गावंडे, सरिता चौके, रेश्मा मालवे, गणेश अकर्ते, आदित्य तेलगोटे, खंडू वानखडे, आदित्य चव्हाण, आदेश सावरकर आदि उपस्थित थे.
गौरक्षण संस्था का संचालन
वसा के इस केन्द्र में गौरक्षण संंस्था संचालित पशु चिकित्सालय और एनिमल रेस्क्यु सेंटर हैं. वसा के अधिकारी आशीष रामटेके ने कभी बीमार, विकलांग, बूढे, मूक पशु- पक्षी के बारे में जानकारी दी.पशु सेवा में आनेवाली समस्याएं बताई. उसी प्रकार आवश्यक संसाधन की जानकारी भी दी. पिछले 13 वर्षो से वसा पशुओं के कल्याण के लिए नियमित कार्य कर रही है.