अन्यअमरावती

नांदगांव पेठ पुलिस का रूटमार्च

नांदगांव पेठ पुलिस व आरएएफ का रहा समावेश

अमरावती/दि.25– गणेशोत्सव अंतत चतुर्दशी व ईद- ए- मिलान की पुष्ठभूमि पर आज नांदगांव पेठ पुलिस ने रूट मार्च निकाला. जिसमें नांदगांव पेठ पुलिस के साथ रैपीट एक्शन फोर्स हथियारबंद जवानों ने रूटमार्च में सहभाग लिया. यह रूटमार्च की शुरूआत ग्राम नांदगांव पेठ बस स्टैंड से की गई. जो कांता चौक, राजपूतपुरा, झंडा चौक मुस्लिमपुरा, आठवडी बाजार, डॉक्टर मालपाणी चौक, मालवाडीपुरा, ग्राम पंचायत चौक, सय्यदपुरा, काजीपुरा, बारीपुरा, बनेखा चौक, नाईकवाडीपुरा, मस्जिद से काला मारूती नांदगांव पेठ तक रूट मार्च निकाला गया.
इस रूटमार्च में एसीपी प्रशांत राजे, एसआरपीएफ के एक अधिकारी व पुलिस कर्मचारी, आरएएफ के साथ अधिकारी व 108 कर्मचारी, आरसीपी के 16 अमलदार, पुलिस स्टेशन से 4 अधिकारी व 10 अमलदार, तीन महिला अमलदार, 5 आरएलपीसी, 23 पुरूष होमगार्ड, 5 महिला होमगार्ड ऐसे कुल 13 अधिकारी व 193 कर्मचारियों ने इस रूटमार्च में सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button