अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया प्रांरभ

जिले की 2185 शालाओं में मिलेगा प्रवेश का अवसर

* पहले दिन वेबसाइट कही- कहीं नहीं खुली
अमरावती/ दि. 16– शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी और प्रतिष्ठित शालाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पाल्यों हेतु दाखिले उपलब्ध करवाने की सुविधा अंतर्गत आज से आरटीई प्रवेश प्रक्रिया हेतु आवेदन शुरू हुए है. बता दे कि यह आवेदन ऑनलाइन रूप से किए जाते हैं. जिले की 2185 शालाओं में दाखले का अवसर आरटीई के तहत मिलने की जानकारी शिक्षाधिकारी बुध्द भूषण सोनवने ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि अभिभावक आगामी 30 अप्रैल तक आरटीई अंतर्गत दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी शालाएं भी उपलब्ध
शिक्षाधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ स्तर पर आदेश प्राप्त होने के पश्चात आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई. जो अगले 30 तारीख तक चलेगी. जिले की नगरपालिका, पालिका और जिला परिषद की शालाओं का भी आरटीई प्रवेश हेतु पंजीयन किया गया है . जिससे उपलब्ध शालाओं की संख्या 2185 तक जा पहुंची है. उधर अभिभावकों ने बताया कि आरटीई की साइट खुलने में अनेक जगहों पर दिक्कत आयी. फिर भी हजारों की संख्या में आवेदन आने की संभावना है. बता दे कि आरटीई में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी को केवल 25 प्रतिशत शुल्क देय रहता है. इसलिए गरीब घरों के कई बच्चे अच्छी शालाओं में आरटीई के जरिए प्रवेश प्राप्त कर सके हैं.

Related Articles

Back to top button