अन्य

मधान में संत श्री गुलाबराव महाराज हरिनाम सप्ताह

20 से 28 नवंबर दौरान आयोजन

चांदुर बाजार/दि.16– तहसील के श्री क्षेत्र माधान में 20 से 28 नवंबर के दौरान ज्ञानेशकन्या श्री संत गुलाबराव महाराज हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष श्री का 143 वां स्मृति महोत्सव विविध धार्मिक व समाज प्रबोधन पर कार्यक्रम होगे. बुधवार 20 नवंबर को रामप्रहरी तिर्थस्थापना, पादुका पूजन, काकड आरती, हरिभक्त पारायण विशाल महाराज कठाले व अर्जुन महाराज मोहोड के हस्ते होगा. सप्ताह के दैनंदिन कार्यक्रम में सुबह रामधून व बौध्दिक, उसके बाद 8 से 9 बजे दौरान भक्तपदतिर्थामृत पारायण होगा. इस कार्यक्रम का संचालन शीतल मोहोड व तृप्ती खाडे करेंगी.
दैनंदिन कार्यक्रम में सुबह 10 से 12 बजे दौरान श्री महाराज चरित्र कथा आयोजित किया जा रहा है. शाम को 6 से 7 बजे दौरान ज्ञानेशकन्या हरिपाठ मंडल की ओर से हरिपाठ का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के संयोजक जीवन महाराज मोहोड है. सप्हांत दौरान रात 8 से 11 बजे तक लगातार कीर्तन का कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रा. शर्मिला देशमुख, श्रीकांत महाराज बुस्कटे, अरविंद महाराज देशमुख, पंकज महाराज पवार, रमेश महाराज दुधे, पंकज महाराज पोहकार, श्याम महाराज चौबे, हरिकीर्तन का कार्यक्रम होगा. 27 नवंबर दोपहर 1 बजे हरिभक्त श्याम महाराज चौबे के हस्ते काला का कीर्तन होगा. उसके बाद महाप्रसाद भी आयोजित होगा. उसी दिन रात 8 से 10 बजे तक भजन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पंचकृशी की भजन मंडली सहभागी होगी. 28 नवंबर रामप्रहरी श्री शोभायात्रा निकाली जाएगी. उसके बाद दहींहंडी कार्यक्रम होगा व अहवाल वाचन होगा. इसी दिन महाप्रसाद मोरेश्वराव मोहोड व प्रदीप मोहोड की ओर से आयोजित किया जाएगा.
सप्ताह दौरान निरंतर दैनंदिन महाप्रसाद 20 से 26 नवंबर तक हर दिन की तरह भागवत गोरले, श्रीराम भटकर, रमेशराव मोहोड, अनिरुध्द मोहोड, दिलीपराव मोहोड, साहेबराव मोहोड, अशोकराव जवंजाल, दिगांबरराव मोहोड, दीपकराव मोहोड की ओर से हरिभक्तों को अन्नदान किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन संस्था की ओर से अध्यक्ष माधवराव मोहोड ने किया है.

Related Articles

Back to top button