अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

सखी समर्पण महिला समूह ने हर्षोल्लास से मनाया गणगौर उत्सव

गाजे-बाजे के साथ गाए गए गीत

* समर्पण सखियां ने सोलह श्रृंगार करके कार्यक्रम में की शिरकत
अमरावती /दि.9– रविवार 7 अप्रैल को सखी समर्पण महिला समूह ने गणगौर का उत्सव मनाया. गणगौर का उत्सव मनाया. गणगौर का उत्सव 16 दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें हर विवाहित स्त्री अपने पति की दीर्घायु के लिए और कुंवारी कन्या अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत रखती है और विधि विधान से गणगौर के गीत गाते हुए पूजन करती है. गण याने देवों के देव महादेव और गौर याने माता पार्वती ऐसे गणगौर का नाम रखा गया. शारदा नगर स्थित हनुमान मंदिर से गणगौर का बिंदोरा बडे ही धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ गीत गाते हुए और नृत्य करते हुए निकाला गया. सभी समर्पण सखियां सोलह श्रृंगार करके उपस्थित थी. रास्ते में आईस्क्रीम ठंडाई की व्यवस्था की गई. पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें सबसे प्रथम गणेश वंदना की शुरुआत आर्यन काकानी और सानिध्य काकानी ने की. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी अपने नृत्य की प्रस्तुति की. जिसमें आर्या सारडा, इशिका डांगरा, नीति सोनी, अन्वी बूब ने सहभाग लिया. मारवाडी गाने पर नमामि मंत्री, सृष्टि सारडा, शगुन काकानी, यज्ञनिधि कासट, आदिती मालानी, सृष्टि भट्टड ने डांस की प्रस्तुति की.
प्रगति कासट, सीमा कासट, अर्पिता सारडा, वर्षा काकानी, पूनम काकानी, सोनल तापडिया, प्रिया भट्टड, स्नेहल राठी, तनुश्री सोनी, सुषमा भूतडा इन सभी सखियों ने मिलकर नृत्य की प्रस्तुति की. गौर और इसर जी की वेशभूषा में रचित जाखोटिया और शैलजा चांडक ने सहभाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. सुषमा भूतडा, संगीता मंत्री, दीप्ति डांगरा, किरण गट्टानी, सारिका हरकुट, कीर्ति सोनी, सुषमा भट्टड, विद्या पनपालिया, माधुरी गांधी, प्रतिमा सारडा, राखी गुप्ता, वंदना कोचर, रिंकू अग्रवाल, अर्चना मालानी, राखी मालानी ने अपनी उपस्थिति दर्शाई. इस कार्यक्रम का मंच संचालन विभूति बूब ने किया.

Related Articles

Back to top button