अन्य
साने गुरुजी जयंती मनाई
मोर्शी/दि.26-साने गुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन मोर्शी की ओर से हाल ही में साने गुरुजी की जयंती मनाई गई. जेष्ठ शिक्षक के. यु. सिरसाट व अन्य मान्यवरों के हाथों साने गुरुजी की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने साने गुरुजी के जीवन कार्य पर अपना मनोगत व्यक्त किया. जयंती कार्यक्रम में बाबुराव वानखडे, किशोर मानकर, नीलकंठ यावले, दीपक वानखडे, वासुदेव घाटोल, भरत राउत, संजय केमेकर, अरूणा मानकर, दुर्लभा चौधरी प्रमुखता से उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन किशोर मानकर ने किया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे.