इंद्रधनुष्य स्पर्धा में संगाबा विद्यापीठ के विद्यार्थी ने मारी बाजी
कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते ने किया सत्कार
अमरावती/ दि.19– अकोला स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ यहां हाल ही में 20 वीं राज्यस्तरीय इंद्रधनुष्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम ने अपनी उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन कर 7 पुरस्कार हासिल कर सफलता प्राप्त की और विद्यापीठ का नाम रोशन किया.
विद्यार्थियों की इस सफलता पर संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते के हस्ते उन विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते ने कहा कि कोई भी सफलता हासिल करने के लिए जिद्द और प्रमाणिक प्रयास करने की आवश्यकता होती है. तभी सफलता मिलती है. किसी भी स्पर्धा में हार जीत का महत्व नहीं रहता. स्पर्धा में सहभाग लेकर आनंद लेना महत्व का रहता है.
डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ में आयोजित सुगम संगीत स्पर्धा में अबसार साबरी ने प्रथम क्रमांक हासिल किया तथा पाश्मिात्य एकल स्पर्धा में कोमल ढोके ने द्बितीय स्थान तथा स्वरवाद्य कला स्पर्धा में आकाश वानखडे ने द्बितीय, शास्त्री गायन स्पर्धा में शिवम शर्मा ने द्बितीय, वाद विवाद स्पर्धा में नफीसा हुसैन और आरीफा हुसैन ने द्बितीय, वहीं मिमिक्री में तेजस दिवे ने तृतीय क्रमांक तथा पाश्मिात्य समूह गान स्पर्धा में उसने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते, प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे, विद्यार्थी विकास संचालक डॉ. राजू बोरेकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. टीम के व्यवस्थापन भूमिका डॉ. सावन देशमुख व प्रा. नेत्रा मानकर ने निभाई.