* नीतेश राणे का संगीन आरोप
मुंबई- दि.10 नीतेश राणे ने शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत को कैदी नंबर 8959 बताते हुए, बडा भू माफिया कहा. भाजपा विधायक राणे ने आरोप लगाया कि राउत ने अलीबाग के किहीम में मराठी परिवार को धमकियां देकर कम कीमत में उनका प्लॉट खरीद लिया. अभी भी परिवार को धमकाने का आरोप भी राणे ने लगाया. उन्होंने दावा किया कि पीडित परिवार का नाम पुशिरकर है. किहिम बीच पर राउत को रिसोर्ड बनाना है. महंगी जमीन केवल 10 करोड में हथिया ली. राउत बडा लैंड माफिया रहने का आरोप कर नीतेश राणे ने दावा किया कि विकरोली, भांडूप में राउत के अनेक बिल्डरों के साथ पाटनरशीप है.
राणे ने उद्धव ठाकरे पर दंगे भडकाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने दावा किया कि 13 अगस्त 2004 पर मातोश्री पर एक बैठक हुई थी. जिसमें उद्धव ठाकरे ने कथित रुप से कहा था कि 92-93 में जैसे दंगे हुए, ऐसे ही दंगे दोबारा करवाने है. उस बैठक में संजय राउत उपस्थित थे. उद्धव ठाकरे ने कथित रुप से आदेश दिया था कि चर्नी रोड और दक्षिण मुंबई के लोगों पर उस्तरा चलाते हुए हमले करें. इसके बाद मुंबई में दंगे भडकेंगे, राणे ने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने दंगे की जिम्मेदारी उन पर रहने का दावा भी किया था.