अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

मरणोपरांत संजीवनी कोल्हे का नेत्रदान

पति व पुत्र ने की पहल

* हरिना नेत्रदान समिति का सहयोग
अमरावती/दि.29-स्नेह नगर परिसर निवासी संजीवनी वामनराव कोल्हे का हाल ही में निधन हो गया. वह 62 वर्ष की थी. मरणोपरांत स्व.संजीवनी कोल्हे का नेत्रदान करने के लिए उनके पुत्र विप्लव और पति वामनराव ने हरिना नेत्रदान समिति के वरिष्ठ सदस्य अविनाश राजगुरे से संपर्क कर इस दुख की घडी में भी पहल की. कोल्हे परिवार ने जिला सामान्य अस्पताल के डॉ.अंकुश गोलंबे, नीलेश ढगडे और हरिना नेत्रदान समिति को आगे की चिकित्सा औपचारिकता पूर्ण करने सहयोग किया. स्व.सजीवनी कोल्हे के नेत्रदान के लिए पूनम कोल्हे, सुनील ठवले, प्रशांत गावंडे, प्रवीण माथुरकर ने पहल करते हुए हरिना नेत्रदान समिति के शरद कासट, राजेंद्र वर्मा, रामप्रकाश गिल्डा, आलोक खंडेलवाल, अविनाश राजगुरे ने सहयोग किया. दुख की घडी में भी नेत्रदान करने का निर्णय लेने पर समिति ने कोल्हे परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. नेत्रदान के लिए समाज में हमेशा आगे आने तथा जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान हरिना परिवार ने किया है.

Back to top button