नांदगांव पेठ दि.11 – विदर्भ के आराध्य दैवत संत काशीनाथ बाबा पुण्यतिथि महोत्सव की शुरुआत 7 जनवरी से हुई है. महोत्सव अंतर्गत विविध धार्मिक कार्यक्रम एवं संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. पुण्यतिथि महोत्सव का यह 16 वां वर्ष है.महोत्सव अंतर्गत रोज सुबह 5.30 बजे काकड़ आरती, सुबह 9 बजे ग्रंथ पूजन व संगीतमय भागवत कथा, दोपहर 3 बजे भागवत कथा व हर रोज रात 8.30 बजे हरिकीर्तन जारी है.
कोरोना के प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संत काशीनाथ बाबा देवस्थान की ओ़र से जनजागृति भी की जा रही है. महोत्सव अंतर्गत 13 जनवरी की सुबह 6.30 से 8 बजे तक संत काशीनाथ महाराज के चित्रि ग्रंथ पारायण के साथ ही भागवत कथा, व्यास पूजा व शाम को काशीनाथ बाबा की प्रतिमा की दिंडी सहित शोभायात्रा एवं ग्रामदक्षिणा होगी. 14 जनवरी को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा.