अमरावतीमहाराष्ट्र
कल गोविंद नगर में सत्यपाल महाराज का प्रबोधनात्मक कार्यक्रम
स्व. पंढरीनाथ पाटिल के प्रथम पुण्यस्मरण पर आयोजन
अमरावती/ दि. 14-स्थानीय कठोरा रोड गोविंद नगर में स्व. पंढरीनाथ पाटिल के प्रथम पुण्यस्मरण व व उनकी 70 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सत्यपाल महाराज के सप्त खंजरी प्रबोधनात्मक कार्यक्रम का आयोजन कल शाम 7 बजे पाटिल परिवार की ओर से किया गया है.
सत्यपाल महाराज पिछले अनेक वर्षो से सप्त खंजरी के माध्यम से समाज की बुराइयां, गलत रितिरिवाज, जाति प्रथा, अंधश्रध्दा, जातिवाद, व्यसनमुक्ति आदि विषयों को लेकर समाज प्रबोधन का कार्य कर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, निष्काम कर्मयोगी संत गाडगेबाबा, छत्रपति शिवाजी महाराज, मां जीजाउ, शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, जैसे महापुरूषों के विचार लोगों के मन में आत्मसात करने का कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का लाभ सभी उठाए. ऐसा अहवाल आयोजक पाटिल परिवार द्बारा किया गया है.