अन्य

सावंगा स्वच्छता में राज्यस्तरीय स्पर्धा की दौड में

पहुंची विशेष जांच टीम

* कार्यों का हो रहा निरीक्षण
वरुड/दि.12 – वरुड अंतर्गत सावंगा ग्राम पंचायत साफ-सफाई में राज्यस्तरीय स्पर्धा में शामिल हो गई है. प्रदेश की संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता मुहिम अंतर्गत जिले में प्रथम स्थान पाने वाली ग्राम पंचायत का प्रत्येक्ष काम देखने और अन्य बातों का अवलोकन करने मंत्रालय के अधिकारी चंद्रकांत मोरे तथा कक्ष अधिकारी बालासाहब हजारे का दल खास तौर से पहुंचा है. इस दल ने गांव के लोगों से संवाद भी किया. विकास कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया.
* 8 घंटे डेरा
मंत्रालय की समिति के सदस्यों ने सावंगा ग्राम में लगभग 7-8 घंटे बिताए. इस दौरान गांव के लोगों से प्रत्यक्ष चर्चा की. जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग के सचिव मोरे ने विकास कार्यों का प्रत्यक्ष जायजा लिया. उसी प्रकार सरपंच और अधिकारियों से गांव के आगे के योजना व कार्यों के बारे में जाना. यह समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. जिसके कारण पर सावंगा को संभाग स्तर के पुरस्कार पश्चात राज्यस्तर की मान्यता की संभावना बढ गई है. उल्लेखनीय है कि, पुरस्कार के रुप में गांव को विकास कार्य के लिए खास निधि भी दी जाती है. जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारी, पूर्व सरपंच, उपसरपंच, ग्राम सेवक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button