नगर दि.26– नगर अर्बन बैंक के 291 करोड के घोटाले में गुरुवार को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अनिल कोठारी और भाजपा के पूर्व नगरसेवक मनीष साठे को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक हरीश खेडकर ने दी. देर रात इन दोनों संचालकों की गिरफ्तारी प्रक्रिया पूर्ण की गई.
बैंक के पूर्व संचालक राजेंद्र गांधी ने शिकायत दी है. इस आधार पर 28 संदिग्ध कर्ज मामलों में 150 करोड की धोखाधडी में कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया. बैंक के सभी कर्ज प्रकरणों की फॉरेसिंक ऑडिट हो चुकी है. घपले का आंकडा 291 करोड तक जा पहुंचा है. इसमें 23 वर्तमान और पूर्व संचालक, 11-11 अधिकारी और कर्मचारी व अन्य 22 लोगों सहित एक साफ्टवेयर कंपनी पर आरोप है.