अन्य
ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय में हिंदी भाषिक छात्रों के लिए आरक्षित सीटें
छात्रों से लाभ लेने का किया गया आहवान
प्रतिनिधि/दि.१४
अमरावती – स्थानीय ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय यह हिंदी भाषिक अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त अमरावती का सुप्रसिद्ध महाविद्यालय है, हिंदी भाषिक समाज के हेतु कक्षा ११ वीं के विज्ञान व वाणिज्य शाखाओं में विशेष जगह महाविद्यालय में आरक्षित है. जिनकी मातृभाषा हिंदी है वे सभी छात्र आरक्षण के पात्र है. इन आरक्षण हेतु ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया ३१ जुलाई से शुरु हो गयी है और इसकी पहली गुणवत्ता सूची १३ अगस्त को प्रकाशित की गयी है. इसके पश्चात विज्ञान व वाणिज्य शाखा की बची हुई जगह के लिए १७ अगस्त तक आवेदन मंगवाने के लिए हिंदी भाषिक समाज को महाविद्यालय की ओर से आवहान किया जा रहा है कि, वे इस मौके का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ लेवें. इस संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु महाविद्यालय में मार्गदर्शन केंद्र स्थापित किया है.