चांदूर रेल्वे/दि.16-चांदूर रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों के खर्च की दूसरी जांच मंगलवार 12 नवंबर को तहसील कार्यालय सभागृह में हुई. इस समय सभी 24 उम्मीदवारों ने खर्च का विवरण पेश किया. दूसरी जांच खर्च निरीक्षक वेंकन्ना तेजावथ के मार्गदर्शन में हुई. इस समय वह खर्च शॅडो खर्च बुक के साथ तुलना करते हुए सही व योग्य है या नहीं अथवा खर्च का कुछ हिस्सा जिन्होंने पेश किया नहीं, ऐसे प्रत्याशियों को चांदूर रेल्वे उपविभागीय अधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी तेजश्री कोरे ने नोटिस दिया था. नोटिस प्राप्त होने के बाद से 48 घंटे के अंतर प्रत्याशियों को उनकी जानकारी लिखित स्वरूप में चुनाव संनियंत्रण कक्ष, तहसिल कार्यालय, चांदुर रेल्वे में पेश किया जाए. निर्धारित अवधि में उन्होंने अपना कहना प्रस्तुत न करने पर उपरोक्त शॅडो खर्च बुक अनुसार ही खर्च प्रत्याशियों को मंजूर है, ऐसा मानते हुए उनके चुनावी खर्च में समावेश किया जाएगा. यह अंतर उम्मीदवारों को मंजूर रहने पर इस खर्च का समावेश उम्मीदवारों के खर्च बुक में दर्ज किया जाएगा.
उपरोक्त तफावत प्रत्याशियों को मंजूर नहीं रहने पर खुलासे में मंजूर न रहने के स्पष्ट कारण सहित चुनाव निर्णय अधिकारी को लिखित स्वरुपात पेश करना होगा और निवेदन खर्च निरीक्षक की अध्यक्षता में जिला खर्च संनियंत्रण समिति के सामने पेश की जाएगी, ऐसा प्रत्याशियों को दी गई नोटिस में जिला चुनाव निर्णय अधिकारी ने सूचित किया है. तथापित दूसरी जांच के बाद प्रत्याशी निहाय खर्च अस्थाई स्वरूप का होकर नतीजे के बाद आयोजित लेखा तालमेल बैठक में खर्च को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा. अंतिम बैठक के बाद खर्च का तालमेल होने के बाद ही इस खर्च का विवरण भारत चुनाव आयोग को प्रस्तुत किया जाएगा, ऐसा उपविभागीय अधिकारी तथा चुनाव अधिकारी तेजश्री कोरे ने संबंधित उम्मीदवारों को सूचित किया है.