अन्य

दूसरी पत्नी पहुंची पति के तीसरे विवाह में!

आर्य समाज मंदिर में धमका पुलिस का दल

अमरावती/ दि.16- पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी के साथ विवाह किया. कुछ दिन उसके साथ जीवन बिताने के बाद उसे छोडकर तीसरी से आर्य समाज में विवाह करने का मामला पुलिस थाने में पहुंचा. पुलिस ने दूसरी पत्नी की शिकायत पर उसके पति प्रशांत मधुकर केने (40, शेगांव परिसर) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार शेगांव परिसर में रहने वाले प्रवीण केने ने कुछ वर्ष पूर्व एक युवती के साथ विवाह किया था और उसे एक 10 वर्ष का बेटा है, परंतु पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद होने के कारण प्रशांत ने पहली पत्नी से तलाक ले ली और नाशिक की एक युवती के साथ विवाह किया. उसके साथ कुछ माह तक अच्छा जीवन व्यथित किया. उनके बीच विवाद होने के कारण पत्नी ने प्रशांत के खिलाफ जलगांव पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ दफा 498 के तहत अपराध दर्ज किया. तब से प्रशांत अमरावती में रहता था. दूसरी पत्नी को तलाक न देते हुए उसने बडनेरा के युवती से कल रविवार के दिन आर्य समाज मंदिर में विवाह करने की प्रक्रिया शुरु की. इसकी जानकारी दूसरी पत्नी को मिली.
दूसरी पत्नी सबसे पहले अमरावती पहुंची और सीधे सिटी कोतवाली पुलिस थाने जाकर पुलिस को अपने साथ ले जाकर आर्य समाज मंदिर पहुंची. प्रशांत व उसकी तीसरी पत्नी को पुलिस थाने लाया गया. पुलिस ने तीसरी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, मगर वह सुनने को तैयार नहीं थी. प्रशांत ने दोनों विवाह के बारे में पहले ही बताया है, ऐसा उसका कहना था. उसने प्रशांत का पक्ष लेते हुए प्रशांत को छोडने से मना किया. विवाह के बाद बडनेरा में स्वागत समारोह का कार्यक्रम होने के कारण दोनों पति-पत्नी साथ में जाएंगे, ऐसा पुलिस को ठसक के साथ बताया. आखिर दूसरी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ दफा 494 के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button